Edited By suman prajapati, Updated: 17 Apr, 2025 01:41 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपनी बोल्डनेस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने दिखा दिया कि वे सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन और ग्लैमर की क्वीन भी हैं। माधुरी दीक्षित के 'धक धक' लुक को अपने अंदाज में...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपनी बोल्डनेस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने दिखा दिया कि वे सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन और ग्लैमर की क्वीन भी हैं। माधुरी दीक्षित के 'धक धक' लुक को अपने अंदाज में रीक्रिएट करके उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दिशा पाटनी ने अपने नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह ऑरेंज रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

यह लुक माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने ‘धक धक करने लगा’ से प्रेरित है। तस्वीरों में दिशा ने साड़ी का पल्लू सिर पर रखा हुआ है, जो माधुरी के उस पॉपुलर सीन की याद दिलाता है।

एक तस्वीर में दिशा फ्लोर पर बैठकर कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। तो दूसरी फोटो में उन्होंने चेहरे को साड़ी से ढका हुआ है, लेकिन उनका क्लीवेज और टोंड मिडरिफ साफ नजर आ रहा है, जो उनके लुक को बेहद बोल्ड बना रहा है।

अन्य तस्वीर में वह साड़ी का पल्लू हवा में उड़ाते हुए नजर आ रही हैं, जो उनके लुक में एक सिनेमैटिक फील लेकर आ रहा है।

दिशा पाटनी की इन फोटोज़ को देख फैंस दिल हार बैठे हैं। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
