Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2024 02:53 PM
दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शोएब इब्राहिम संग शादी के बाद दीपिका ना सिर्फ अपने शौहर का ख्याल रखती हैं बल्कि उनके पैरेंट्स की भी इज्जत करती हैं। इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर दीपिका फैमिली संग खूब समय बिता रही...
मुंबई: दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शोएब इब्राहिम संग शादी के बाद दीपिका ना सिर्फ अपने शौहर का ख्याल रखती हैं बल्कि उनके पैरेंट्स की भी इज्जत करती हैं। इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर दीपिका फैमिली संग खूब समय बिता रही हैं। वह अक्सर फैमिली संग बिताए लम्हों की झलकियां अपने ब्लाॅग में दिखाती हैं।
अपने व्लॉग्स के जरिए दीपिका ने बार-बार साबित किया है कि भले ही वह ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन वह सबसे पहले अपने परिवार और रिश्तों को चुनती हैं। दीपिका शोएब से माता-पिता से भी बेहद करीब हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने ससुर का 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर दीपिका ने ना सिर्फ पार्टी होस्ट की बल्कि पिता के नाम प्यारा सा पोस्ट भी किया। दीपिका के अलावा शोएब ने भी पापा के नाम पोस्ट लिखा।
ससुर के जन्मदिन कपर दीपिका ककक्ड़ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस ने अपने ससुर को गले लगाकर उन पर खूब प्यार लुटाया। दीपिका ने ससुर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे पापा।'
शोएब इब्राहिम ने भी पिता के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में बाप-बेटे की जोड़ी शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज देती दिख रही है। इस के साथ शोएब ने लिखा-'मेरे जीवन के राजा, जन्मदिन मुबारक हो पापा.. 60 साल के हैं और अब भी खूबसूरत हैं.. #माशाअल्लाहअल्लाह आपकी उमर लम्बी करे.. 🤲'
बता दें कि कुछ साल पहले दीपिका के ससुर यानि शोएब इब्राहिम के पिता ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत पहले से ठीक हो गई थी।