Diljit Dosanjh ने Dr. Manmohan Singh को समर्पित किया गुवाहाटी कॉन्सर्ट, शायरी से किया पूर्व पीएम का सम्मान

Edited By Rahul Rana, Updated: 31 Dec, 2024 11:17 AM

diljit dosanjh dr guwahati concert dedicated to manmohan singh

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने Dil-Luminati Tour 2024 के तहत गुवाहाटी में एक भावुक कॉन्सर्ट दिया और इसे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया। दिलजीत ने उनकी प्रसिद्ध शायरी 'हजारों जवाबों से मेरी खामोशी बेहतर' का जिक्र...

बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने रविवार को गुवाहाटी के Sarusajai Sports Complex में अपने Dil-Luminati Tour 2024 के तहत एक शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक बहुत ही सम्मानित और गरिमामयी व्यक्ति बताया। उन्होंने डॉ. सिंह का एक प्रसिद्ध शेर भी याद किया, जो उन्होंने कई बार अपने जीवन में कहा था।

कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा, 'आज का यह शो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित है। उन्होंने बहुत साधारण जीवन जिया और कभी किसी को जवाब नहीं दिया या बुरा नहीं बोला, जो राजनीति जैसी पेशेवर दुनिया में बहुत कम देखने को मिलता है।' इसके बाद दिलजीत ने डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा कही गई एक शायरी का उच्चारण किया: ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है।’ (मेरी चुप्पी हजारों जवाबों से बेहतर है, क्योंकि यह अनगिनत सवालों की इज्जत बचाती है।)

दिलजीत ने कहा कि आज के युवा को, और खुद उन्हें भी, यह सिखने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, 'कोई आपको जितना भी बुरा बोले, आपको भटकाने की कोशिश करे, आपका लक्ष्य हमेशा स्पष्ट और फोकस्ड होना चाहिए। क्योंकि जो आपको बुरा बोल रहा है, वह भी भगवान का रूप है, यह केवल एक परीक्षा है कि आप उसका जवाब कैसे देते हैं।'

दिलजीत ने यह भी बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह पहले ऐसे सिख प्रधानमंत्री थे जिनका हस्ताक्षर भारतीय मुद्रा पर छापा गया था, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

वीडियो के साथ दिलजीत ने पोस्ट किया, 'आज का कॉन्सर्ट डॉ. मनमोहन सिंह जी को समर्पित है। DIL-LUMINATI TOUR Year 24।"

दिलजीत के श्रद्धांजलि वीडियो पर फैंस ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। एक फैन ने लिखा, 'एक ही दिल है, पाजी, कितनी बार जीतोगे? प्यार ही प्यार, रिस्पेक्ट ही रिस्पेक्ट!'। एक अन्य फैन ने दिलजीत के शब्दों को उनके एपी ढिल्लों से चल रहे विवाद से जोड़ा और लिखा, 'एपी ढिल्लों को अप्रत्यक्ष जवाब।'

दिलजीत का Dil-Luminati Tour 2024 भारत में अपने समापन के करीब है। वह 31 दिसंबर को लुधियाना में इस टूर का अंत करेंगे। उन्होंने अक्टूबर में दिल्ली से भारत यात्रा की शुरुआत की थी और अब तक हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे कई शहरों में प्रदर्शन कर चुके हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!