Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2025 03:44 PM
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां कई लोगों को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आई, वहीं कई किसानों को उनका पीएम के साथ मिलना रास...
मुंबई. पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां कई लोगों को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आई, वहीं कई किसानों को उनका पीएम के साथ मिलना रास नहीं आया और उनकी इस मीटिंग पर सवाल उठा रहे हैं।
शंभू बॉर्डर पर एक किसान नेता ने कहा, 'अगर दिलजीत को वास्तव में किसानों की परवाह होती, तो वह शंभू बॉर्डर पर डल्लेवाल जी के साथ एकजुटता में हमारे साथ आते, हमारी चिंताओं को सुनते और अपने पहले के बयानों पर कायम रहते। इसके बजाय, पीएम मोदी से मिलना उनके इरादों पर संदेह पैदा करता है।'
दरअसल, दिलजीत दोसांझ कई मौकों पर किसानों को लेकर सरकार को घेर चुके हैं। 2020 में वे सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे, जहां किसान बिल को लेकर आंदोलन हो रहे थे। दिलजीत ने वहां सरकार को किसानों की सारी मांगे मानने की सलाह दी थी। वहीं, अब उनकी पीएम संग मुलाकात किसानों को रास नहीं आ रही।
बता दें, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 39 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल फसलों की न्यूनतम खरीद मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं।
वहीं, दिलजीत दोसांझ की बात करें तो उन्होंने 31 दिसंबर को महीनों से चल रहे दिल-इलुमिनाती टूर को खत्म किया है।