Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 12:07 PM
दुनियाभर में अपने दिल-इलुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में सिंगर दिलजीत दोसांझ को महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें शराब और ड्रग्स जैसे गानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया था। इस नोटिस के बाद दिलजीत काफी सुर्खियों में...
मुंबई. दुनियाभर में अपने दिल-इलुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में सिंगर दिलजीत दोसांझ को महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें शराब और ड्रग्स जैसे गानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया था। इस नोटिस के बाद दिलजीत काफी सुर्खियों में आए और अब हाल ही में उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
महाराष्ट्र सरकार के नोटिस पर दिलजीत ने एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "मैंने हाल ही में अपनी टीम से पूछा था कि क्या मेरे लिए कोई एडवाइजरी जारी की गई है। मेरी टीम ने कहा कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जब मैं सुबह उठा तो पता लगा कि एडवाइजरी जारी हो गई है।" इसके बाद दिलजीत अपने फैंस को खुश करते हुए कहते हैं, "चिंता मत करो, यह सारी एडवाइजरी मेरे लिए है। मैं आपको प्रॉमिस करता हूं कि आपको दोगुना मजा आएगा।"
दिलजीत ने अपने इस बयान से साफ कर दिया कि वह इस मामले को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और वह अपने फैंस के लिए पहले की तरह अपनी मस्ती और जोश के साथ परफॉर्मेंस देते रहेंगे। इस वीडियो के बाद उनके फैंस को राहत मिली और सोशल मीडिया पर दिलजीत के समर्थन में काफी प्रतिक्रियाएं आईं।
इसके बाद दिलजीत ने सागर मंथन का भी उदाहरण दिया और कहा कि देवताओं को भी अमृत ग्रहण करना पड़ा था। दिलजीत ने कहा कि यह भगवान शिव थे, जिन्होंने अमृत छोड़कर विष का ग्रहण किया था। इससे मुझे यह सीखने को मिला है कि दुनिया आप पर जहर ही फेंकेगी। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे अपने अंदर आने देते हैं या नहीं।'