Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jan, 2025 01:35 PM
पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 को लेकर चर्चा में हैं। पहले उनकी ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ दिनों पहले एक्टर ने अनाउंस किया कि अब ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी, जिससे उनके फैंस काफी...
मुंबई. पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर चर्चा में हैं। पहले उनकी ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही थी, लेकिन कुछ दिनों पहले एक्टर ने अनाउंस किया कि अब ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी, जिससे उनके फैंस काफी हताश हो गए थे। इसी बीच दिलजीत ने 'पंजाब 95' की रिलीज टलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “आज या कल, सच्चाई आखिरकार सामने आ ही जाएगी। इस सच्चाई को सामने आने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे विश्वास है कि भगवान के आशीर्वाद से कोई रास्ता निकलेगा और यह कहानी दुनिया के साथ साझा की जाएगी।"
इससे पहले, दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज में देरी का ऐलान किया था। दोनों ने एक बयान में कहा, “हमें खेद है कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे नियंत्रण से बाहर कुछ परिस्थितियों के कारण फिल्म पंजाब 95 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी।” दरअसल, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी मिलने में देरी हो रही है। सीबीएफसी ने पहले फिल्म में 120 कट लगाने का सुझाव दिया था। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है।