Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Sep, 2025 09:15 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी उनकी फिल्मों को लेकर चर्चा होती है तो कभी उनके बयानों की वजह से। कुछ दिनों पहने उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बिपाशा बसु को लेकर बॉडी शेमिंग वाली बात करती दिखी थीं। अब एक नया...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी उनकी फिल्मों को लेकर चर्चा होती है तो कभी उनके बयानों की वजह से। कुछ दिनों पहने उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बिपाशा बसु को लेकर बॉडी शेमिंग वाली बात करती दिखी थीं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'सुल्तान' फिल्म को ठुकराने और अनुष्का शर्मा को लेकर तंज कज कसती दिख रही हैं।इसी के चलते वह एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' से डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन उन्होंने खुद ही इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि वह तैयार नहीं थीं।

वायरल वीडियो में मृणाल ठाकुर 'सुल्तान' को रिजेक्ट करने पर कहा-'मैंने सच में मना कर दिया, क्योंकि मैं तैयार नहीं थी। ये सुपरहिट हो गई और फीमेल एक्ट्रेस को वहां तक पहुंचने में मदद मिली। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने उस समय वो फिल्म की होती तो मैं खुद को खो देती।'

इसके बाद उन्होंने अनुष्का शर्मा के पास काम ना होने पर कहा, 'वो (सुल्तान की एक्ट्रेस) इस समय काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं, ये अपने आप में एक जीत है क्योंकि तुरंत संतुष्टि, तुरंत पहचान, तुरंत पॉपुलैरिटी नहीं चाहती क्योंकि जो चीज तुरंत मिलती है वो तुरंत चली जाती है।'



ये वीडियो वायरल होने के बाद मृणाल निशाने पर हैं। यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। एक ने लिखा- 'पीक मीन गर्ल एनर्जी- आज वो काम नहीं कर रही है,लेकिन मैं कर रही हूं। मैं वाकई उन महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती जो खुद को बेहतर महसूस करने के लिए दूसरों को नीचा दिखाती हैं।' एक और यूजर ने लिखा- 'अगर ये अनुष्का की बात कर रही है तो... मृणाल वाकई में बेवकूफ है।' दूसरे ने कमेंट किया 'मृणाल रेसलर की तरह दिखतीं और उन्हें इस फिल्म से बहुत फायदा होता। सलमान और अनुष्का की केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी अच्छा हुआ जो मृणाल ने फिल्म नहीं की।'