Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2025 06:19 PM

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर अपने एक हालिया शेयर किए वीडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं। इस वीडियो के लिए यूजर्स उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक तस्वीर में वह खूबसूरत झरने के पास कुछ खाते हुए नजर। दूसरी फोटो में वह नारियल के पेड़ पर लटकते दिखे। एक और तस्वीर में वह हाथी के साथ पोज देते दिखे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उस वीडियो की, जिसमें सिद्धार्थ हाथी को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में सिद्धार्थ के हाथ में एक गिलास है। वह पहले उस गिलास से थोड़ा पानी खुद पीते हैं, फिर कहते हैं, बाबू मुंह खोलो और फिर उसी गिलास से हाथी के मुंह में बचा हुआ पानी डाल देते हैं। आखिर में वह कहते हैं –"Cheers! Good girl."
लोगों ने जताई नाराज़गी
सिद्धार्थ का यह अंदाज़ कुछ लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। यूजर्स का कहना है कि हाथी को जूठा पानी पिलाना ठीक नहीं, क्योंकि हिंदू मान्यताओं में हाथी को गणपति बप्पा का स्वरूप माना जाता है। एक यूजर ने लिखा- "गणपति बप्पा का रूप है हाथी, और आप उसे जूठा पानी पिला रहे हो, ये सही नहीं है।"
दूसरे ने कहा- "दिमाग से खाली हो क्या? जूठा पिलाया हाथी को!"
अन्य ने लिखा- "इतना तो पता होना चाहिए कि हाथी को कभी जूठा नहीं पिलाते।"
हालांकि, इस विवाद पर अब तक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कोई जवाब या सफाई नहीं दी है। वहीं, उनकी फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर लोगों की राय मिलीजुली है।