Edited By Konika, Updated: 04 Aug, 2018 03:28 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति नेवल से 3.9 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। दीप्ति ने इसके खिलाफ साइबर क्राइम कंप्लेंट दर्ज कराई है। असल में दीप्ति को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था जिसमें 24 घंटे के भीतर 3.9 लाख रुपए देने की बात कही गई थी। इस बारे में हालांकि...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति नेवल से 3.9 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। दीप्ति ने इसके खिलाफ साइबर क्राइम कंप्लेंट दर्ज कराई है। असल में दीप्ति को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था जिसमें 24 घंटे के भीतर 3.9 लाख रुपए देने की बात कही गई थी। इस बारे में हालांकि दीप्ति मीडिया से सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल किस सर्वर से आया था। साइबर क्राइम एक्सपर्ट रितेश भाटिया ने बताया कि उन्हें भी इसी तरह का एक मेल 25 जून को मिला था जिसमें 3000 बिटकॉइन मांगे गए थे। उन्होंने कहा, "मैंने इसे इग्नोर कर दिया क्योंकि मुझे पता था कि यह फर्जी है।"
उन्होंने बताया कि बीते दो हफ्तों में मुझे ऐसे 20 लोगों के फोन कॉल आए जिन्हें इस तरह के मामलों की शिकायत की... लेकिन कोई भी पुलिस ने पास नहीं जाना चाहता। स्कैमर्स के पास आपकी कोई भी तस्वीरें या वीडियो नहीं होते हैं। क्योंकि उन्होंने आपको आपका सही ईमेल आईडी और पासवर्ड भेज दिया तो इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने आपकी पूरी डिवाइस को हैक कर लिया है।