Pathaan से नहीं हटा दीपिका की भगवा Bikini का कलर, 'बेशर्म रंग' को लेकर हुआ था काफी विवाद

Edited By Sonali Sinha, Updated: 25 Jan, 2023 04:42 PM

deepika padukone saffron bikini remains in pathaan

शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'पठान' के मेकर्स ने नहीं बदला दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी का कलर।

नई दिल्ली। 'पठान' (pathaan) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं काफी लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग देखने को मिली है। सिमेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ लगी हुई है। सारे शोज हाउसफुल चल रहे हैं। शाहरुख खान (shah rukh khan) को 4 साल बाद सिल्वर स्क्रिन पर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। फिल्म को लेकर लोगों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं। 

 

Pathaan से नहीं हटा दीपिका के भगवा Bikini का कलर
वहीं अपनी रिलीज से पहले फिल्म काफी विवादों में भी रही। 'पठान' के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन करने किया गया। दरअसल, फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'भगवा बिकनी' पर कुछ धार्मिक संगठनों ने आपत्ती जताई, जिस वजह से फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी।

 

Amid furore over Deepika Padukone's saffron bikini in Besharam Rang, Smriti  Irani's old video in similar

 

वहीं विवाद को बढ़ता देख सीबीएफसी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने का आदेश दिया। ऐसे में अब जब फिस्म रिलीज हो गई है तो यह जानना जरूरी हो गया है कि क्या मेकर्स ने उस सीन को हटाया है या नहीं... आपको बता दें कि बेशर्म रंग में में दीपिका की भगवा बिकिनी को नहीं हटाया गया है। जी हां, फिल्म का रिवाइज्ड वर्जन सब्मिट करने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे पास भी कर दिया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!