Edited By Parminder Kaur, Updated: 27 Mar, 2023 02:01 PM

एक्ट्रेस दलजीत कौर 18 मार्च को निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। हाल ही में कपल बैंकॉक से अपना हनीमून एंजॉय कर वापिस लौटा है। वापस लौटते ही दलजीत का अपने ससुराल केन्या में शानदार स्वागत किया गया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो...
मुंबई. एक्ट्रेस दलजीत कौर 18 मार्च को निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। हाल ही में कपल बैंकॉक से अपना हनीमून एंजॉय कर वापिस लौटा है। वापस लौटते ही दलजीत का अपने ससुराल केन्या में शानदार स्वागत किया गया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पहले वीडियो में हम देख सकते हैं कि घर को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया है। कपल के रूम को भी सजाया गया है। टेबल पर शेम्पियन की बोतल रखी हुई है। इस वीडियो के साथ लिखा हुआ है- जब आपका वट्टू परिवार आपके घर को सजाने के लिए टूट पड़े, चीयर्स।
दूसरे वीडियो में दलजीत अपनी सामान अनपैक करते हुए नजर आ रही है। फैंस इन वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं। बता दें निखिल से पहले दलजीत कौर की शादी शालीन भनोट से हुई थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम जायडन भनोट है। वहीं, एक्ट्रेस के बिजनेसमैन पति निखिल भी शादीशुदा हैं। उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं।