महाराष्ट्र के माननीय चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने 'मेजर' की टीम को दी बधाई,  फुल सपोर्ट करने का दिया आश्वाशन

Edited By Parminder Kaur, Updated: 13 Jun, 2022 05:10 PM

cm of maharashtra uddhav thackeray congratulates team of  major

अपनी लेटेस्ट रिलीज़ की बड़ी सफलता और क्रिटिक्स की प्रशंसा हासिल कर चुके ''मेजर'' ने दुनिया भर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की टीम जिसमें लीड एक्टर आदिवी शेष और सई एम मांजरेकर के साथ-साथ फिल्ममेकर शशि किरण टिक्का हाल ही में महाराष्ट्र के...

मुंबई. अपनी लेटेस्ट रिलीज़ की बड़ी सफलता और क्रिटिक्स की प्रशंसा हासिल कर चुके 'मेजर' ने दुनिया भर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की टीम जिसमें लीड एक्टर आदिवी शेष और सई एम मांजरेकर के साथ-साथ फिल्ममेकर शशि किरण टिक्का हाल ही में महाराष्ट्र के माननीय चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे और उनके परिवार से मुलाकात की। 'मेजर' के शानदार वेलकम और दर्शकों पर इसके प्रभाव के बाद, आदिवी ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन फंड की घोषणा की थी, जो न केवल दिवंगत मेजर की विरासत को आगे ले जाने की एक कोशिश है बल्कि देश भर में सीडीएस और एनडीए उम्मीदवारों की मदद करने का भी प्रयास है।

PunjabKesari

ऐसे में हाल ही में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान आदिवी ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन फंड के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसमें सीएम ने उन्हें पूरा सोपर्ट देने का आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के माननीय चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने फिल्म और अभिनेताओं के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और टीम को ऐसे अहम और रिलेवेंट टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए बधाई दी, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

PunjabKesari

फिल्म की टीम मुख्यमंत्री और उनके फैमिली के साथ बातचीत करके बेहद खुश दिखी, जिन्होंने 26/11 के दुर्भाग्यपूर्ण हमलों के दौरान अपने निजी अनुभव भी साझा किए। उद्धव ठाकरे की शुभकामनाओं और 'मेजर' को सपोर्ट देने के लिए, टीम ने उनके और उनके परिवार के लिए तुरंत स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का भी वादा किया। ऐसे में फिल्म की टीम को हैरान करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उन्हें तस्वीरों की एक किताब भी तोहफे में दी ।

 

इस बात का जिक्र अपने सोशल मीडिया पर करते हुए आदिवी ने लिखा- 'महाराष्ट्र के माननीय सीएम श्री उद्धव ठाकरे से मिलने का अविश्वसनीय अवसर मिला। उन्होंने रक्षा उम्मीदवारों के लिए हमारे मेजर प्रॉमिस फंड के लिए अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। यह एक अविश्वसनीय क्षण था। हमारी फिल्म के बारे में शानादर शब्दों के लिए धन्यवाद सर। हम अगले कुछ दिनों में पूरे परिवार को फिल्म दिखाएंगे। श्री @adityathackeray से भी मिलकर बेहद खुशी हुई। हमारे कोशिशो के लिए एक पुल बनने के लिए #महेश मांजरेकर जी को धन्यवाद :) @cmomaharashtra_ #majorthefilm।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!