Edited By suman prajapati, Updated: 08 Aug, 2023 05:38 PM
सेलिब्रिटीज की लाइफ में पर्सनल स्पेस नाम की कोई चीज नहीं होती। कई बार न चाहते हुए भी वह मीडिया के कैमरे में कैप्चर हो जाते हैं और उनकी छोटी-बड़ी बात तुरंत पब्लिक न्यूज बन जाती है। ऐसे में स्टार्स को कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ जाता है। हाल...
बॉलीवुड तड़का टीम. सेलिब्रिटीज की लाइफ में पर्सनल स्पेस नाम की कोई चीज नहीं होती। कई बार न चाहते हुए भी वह मीडिया के कैमरे में कैप्चर हो जाते हैं और उनकी छोटी-बड़ी बात तुरंत पब्लिक न्यूज बन जाती है। ऐसे में स्टार्स को कई बार ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ जाता है। हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर गीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताती हैं कि जब सेलेब्स कैमरा को इग्नोर करते हैं तो उन्हे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया ने गीता को फोटोज के लिए रोक कर रखा है और गीता ये कहती नजर रहीं हैं कि, ‘ये असलियत भी दिखाओ कभी कि पीछे क्या चल रहा है....रहने दो...जानो दो....काम है नहीं तो बहुत गाली पड़ती है हमको....आपको पता नहीं?...बहुत डांटते हैं।’
इसके बाद वह कैमरे के लिए पोज देती हैं और फिर चली जाती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो गीता इन दिनों सोनाली के साथ रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' को जज कर रहीं हैं।