Edited By Neha, Updated: 02 May, 2019 05:38 PM

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल दूसरी बार मां बनने वाली हैं। 35 साल की छवि ने साल 2012 में बेटी अरीजा को जन्म दिया था। उन्होंने 2005 में टीवी डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी। हाल ही में अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को लेकर पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल दूसरी बार मां बनने वाली हैं। 35 साल की छवि ने साल 2012 में बेटी अरीजा को जन्म दिया था। उन्होंने 2005 में टीवी डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी। हाल ही में अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को लेकर पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हैं।
दरअसल, छवि 9 महीने होने के बाद अब वो प्रेग्नेंसी के 10वें महीने को एंजॉय कर रही हैं। ये काफी चौंकाने वाली बात है।

आमतौर पर बच्चे की डिलीवरी 9 महीने में हो जाती है। तस्वीर शेयर करते हुए छवि ने लिखा कि ये सिर्फ बच्चा तय करता है कि लेबर पेन कब शुरू होगा।

बता दें कि छवि ने 'तीन बहुरानियां' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'बंदिनी' और 'एक चुटकी आसमां' सीरियल में भी नजर आईं। छवि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने साल 2005 में टीवी डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी।
