ऑस्कर विजेता ब्री लार्सन ने 3 साल बाद मंगेतर एलेक्स संग तोड़ी सगाई

Edited By Neha, Updated: 13 Jan, 2019 04:29 PM

brie larson calls off her engagement with alex greenwald

अमेरिकी एक्ट्रेस ब्री लार्सन और संगीतकार एलेक्स ग्रीनवाल्ड ने 3 साल बाद अपनी सगाई तोड़ दी है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों साल 2013 से रिलेशनशिप में थे।

लंदन: अमेरिकी एक्ट्रेस ब्री लार्सन और संगीतकार एलेक्स ग्रीनवाल्ड ने 3 साल बाद अपनी सगाई तोड़ दी है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों साल 2013 से रिलेशनशिप में थे।

PunjabKesari, ऑस्कर विजेता इमेज, ब्री लार्सन इमेज, एलेक्स ग्रीनवाल्ड इमेज, सगाई इमेज

ब्री और एलेक्स कई अवार्ड सीजन इवेंट्स में शामिल हुए थे, जब लार्सन को 2015 की थ्रिलर फिल्म 'रूम' के लिए पहचान मिली।

PunjabKesari, ऑस्कर विजेता इमेज, ब्री लार्सन इमेज, एलेक्स ग्रीनवाल्ड इमेज, सगाई इमेज

यहां तक कि उन्होंने वर्ष 2016 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अकादमी पुरस्कार स्वीकारते हुए ग्रीनवल्ड का आभार जताया था।

PunjabKesari, ऑस्कर विजेता इमेज, ब्री लार्सन इमेज, एलेक्स ग्रीनवाल्ड इमेज, सगाई इमेज

स्पीच के दौरान उन्होंने कहा था कि मेरे असली साथी, एलेक्स ग्रीनवल्ड, आई लव यू।  

PunjabKesari,ऑस्कर विजेता इमेज, ब्री लार्सन इमेज, एलेक्स ग्रीनवाल्ड इमेज, सगाई इमेज

हालांकि अब दोनों ने किसी निजी वनजह से सगाई तोड़ दी है। बता दें कि ब्रा लार्सन को सुपरहीरोइन कैप्टन मार्वल के किरदार के लिए जाना जाता है।

PunjabKesari, ऑस्कर विजेता इमेज, ब्री लार्सन इमेज, एलेक्स ग्रीनवाल्ड इमेज, सगाई इमेज

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!