Box Office Collection: 'टाइगर जिंदा है' ने बनाया रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में शामिल

Edited By Punjab Kesari, Updated: 25 Dec, 2017 11:42 AM

box office collection tiger zinda hai

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पहले ही दिन काफी जबर्दस्त ओपनिंग मिली। प

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को पहले ही दिन काफी जबर्दस्त ओपनिंग मिली। पहले दिन फिल्म ने 34.10 करोड़ रुपए की कमाई की। 

 ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई में रविवार को और ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कमाई के आंकड़े भी शेयर किए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को लगभग 44.50 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है। कमाई के मामले में सलमान खान ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को भी पछाड़ा है, जिसने रिलीज के तीसरे दिन 41.29 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था। 


इसी के साथ महज 3 तीनों में आकंड़ा 110 करोड़ के पार पहुंच गया है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई कुल मिलाकर 114 करोड़ रही है। मालूम हो कि शुक्रवार को फिल्म के खाते में 34 करोड़ और शनिवार को 35 करोड़ रु. आए थे। 3 दिन में 110 करोड़ पार होने वाली यह फिल्म हफ्तेभर में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी। सोमवार यानी क्रिसमस की छुट्टी का फायदा फिल्म को जरूर मिलेगा। इसके बाद नए साल की छुट्टियों का सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा।
 
taran adarsh

@taran_adarsh
#TigerZindaHai emerges BOXOFFICE CHAMPION... Shows TERRIFIC trending on Day 2… All set to cross ₹ 100 cr today [Day 3]… Fri 34.10 cr [updated], Sat 35.30 cr. Total: ₹ 69.40 cr. India biz... Biz will be HUGE today and tomorrow [Christmas].
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!