Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2025 05:17 PM
सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तेलुगू सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर हैदराबाद में अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में...
मुंबई. सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तेलुगू सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर हैदराबाद में अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में घुसी। पुलिस को सिंगर बेहोश अवस्था में मिलीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट्रेस के पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, कर्नाटक के DGP की बेटी के पास जब्त हुआ 14.80 KG
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट्रेस के पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि Directorate of Revenue Intelligence(डीआरआई) ने यह गिरफ्तारी की है। रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
दो दिनों से बंद था घर, दरवाजा तोड़ा तो बिस्तर पर मिलीं बेहोश..फेमस सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की सुसाइड की कोशिश
सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तेलुगू सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी कल्पना राघवेंद्र ने कथित तौर पर हैदराबाद में अपने घर पर सुसाइड करने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में घुसी। पुलिस को सिंगर बेहोश अवस्था में मिलीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि सिंगर ने नींद की गोलियां खा ली थीं। उन्होंने ऐसा क्यों किया ये उनके होश में आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उनकी हालत तबीयत खतरे से बाहर है।
हमारे पास सबूत है जो सारा सच ..पति की गिरफ्तारी से तमतमाई आयशा टाकिया,बताया गोवा में फरहान और बेटे संग क्या हुआ
एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति और सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान ने हाल ही में गोवा में पब्लिक प्लेस पर कथित तौर पर हंगामा मचाया। फरहान आजमी पर गोवा में रैश ड्राइविंग करने का भी आरोप है। फरहान ने लोगों को यह कहकर भी धमकाया कि उनके पास बंदूक है।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब पति की गिरफ्तारी पर आयशा टाकिया ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें बताया कि परिवार ने क्या कुछ झेला।आयशा टाकिया ने यह भी दावा किया कि उनके पति और बेटे को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह बुली किया और घंटों तक प्रताड़ित किया।
19 नवंबर को हार के बाद लगाया था गले, 4 मार्च को जीत के बाद..कोहली के लिए यूं गर्व से तालियां बजाती रहीं पत्नी अनुष्का
वक़्त की एक ख़ास बात है अच्छा हो या बुरा, ये बदलता जरूर है। अच्छा समय भी ज्यादा देर नहीं रहता और बुरा वक्त भी कुछ कष्ट देने के बाद पल भर ओझल हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ इंडिया टीम के साथ भी हुआ। 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था हर एक भारतीय खिलाड़ी की आंखों में आंसू थे। हार का गम इतना था विराट कोहली कैमरे की परवाह किए बिना पत्नी अनुष्का को गले लगा लिया था। लेकिन पूरे 1 साल 3 महीने और 13 दिन बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टीम से हार का बदला लिया।
व्हाइट में ट्विनिंग और चेहरे पर गजब सा ग्लो...पति अभिषेक बच्चन संग कोणार्क गोवारिकर की शादी में पहुंची ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जब पिछले साल इस प्यारे से तपल की तलाक की खबरें आई थीं, तो फैंस का दिल बुरी तरह दहल गया था। बाद में दोनों बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ नजर आए तो फैंस के चेहरे खिल उठे थे। उस दौरान लगा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। अब हाल ही ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन एक साथ आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे तो उन्हें हर कोई देखता रह गया। ऐश्वर्या और अभिषेक की साथ में कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Abdu Rozik ने Laughter Chefs 2 से किया किनारा ! इस कारण बीच में ही शो छोड़ रहे हैं छोटे भाईजान
'छोटा भाईजान' उर्फ अब्दू रोजिक इन दिनों कलर्स चैनल के 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। उनकी जोड़ी 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव के साथ बनी है। दोनों मिलकर शो में कुकिंग करते हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन भी करते हैं लेकिन इसी बीच खबर आ रही है अब्दू इस शो को बीच में ही छोड़कर जाने वाले हैं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अब्दू रोजिक को रमजान के कारण शो से दूर होना पड़ रहा है।
15 साल की उम्र में पापा बना किम कार्दशियन का भांजा !मां कर्टनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई
माॅडल किम कार्दशियन की बहन कर्टनी कार्दशियन के बेटे पिछले कुछ समय से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई सारे मीम्स चल रहे हैं कि कर्टनी कार्दशियन का केवल 15 साल का बेटा Mason Disick एक बच्चे का पिता है। अब कार्टनी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और ऐसी बात करने वालों को करारा जवाब दिया है।
विवादित बयान मामले में मिथुन चक्रवर्ती को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने FIR पर रोक लगाने का दिया आदेश
भाजपा नेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिथुन दा को विवादित टिप्पणी से संबंधित मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट से मंगलवार को राहत मिल गई है। न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज एफआइआर पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके चलते, फिलहाल पुलिस मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कोई भी जांच नहीं कर सकेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी।
40 साल के शख्स ने इस फेमस एक्ट्रेस पर किया हमला, कार का दरवाजा तोड़ दी गालियां, कहा-मैं बहुत सदमे में हूं
एक्ट्रेस और 2018 की मिस यूनिवर्स की रिप्रेजेंटेटिव नेहल चुडासमा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस पर मुंबई में एक शख्स ने हमला कर दिया। उनके साथ यह घटना 16 फरवरी को हुई और हमला करने वाला व्यक्ति नेहल को पिछले दो साल से जानता था। नेहल ने सोशल मीडिया के जरिए इस भयावह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हमलावर ने उन्हें थप्पड़ मारा और फेंक दिया, जिससे उन्हें चोटें भी आईं। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नयनतारा ने छोड़ी 'लेडी सुपरस्टार' की उपाधि, कहा- मुझे मेरे नाम से ही पुकारें
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा लोगों के बीच साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से भा काफी फेमस हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस उपाधि पर अपने विचार शेयर किए और फैंस व मीडिया से अपील की कि उन्हें 'लेडी सुपरस्टार' न कहें और बस 'नयनतारा' ही पुकारें। नयनतारा का मानना है कि ये उपाधियां और सम्मान अमूल्य होते हुए भी कभी-कभी कलाकारों की असली पहचान और उनके काम से उन्हें दूर कर देती हैं।