Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 12:34 PM

'छोटा भाईजान' उर्फ अब्दू रोजिक इन दिनों कलर्स चैनल के 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। उनकी जोड़ी 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव के साथ बनी है। दोनों मिलकर शो में कुकिंग करते हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन भी करते हैं लेकिन इसी...
मुंबई: 'छोटा भाईजान' उर्फ अब्दू रोजिक इन दिनों कलर्स चैनल के 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। उनकी जोड़ी 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव के साथ बनी है। दोनों मिलकर शो में कुकिंग करते हैं और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन भी करते हैं लेकिन इसी बीच खबर आ रही है अब्दू इस शो को बीच में ही छोड़कर जाने वाले हैं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अब्दू रोजिक को रमजान के कारण शो से दूर होना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि अब्दू रोजिक घर की कमिटमेंट्स के कारण दुबई वापस लौट रहे हैं हालांकि अभी इसको लेकर ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है। अगर ये सच है तो एल्विश का पार्टनर कौन होगा, ये देखना दिलचस्प होगा। क्या मेकर्स पुरानी कास्ट यानी अली गोनी, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी को वापस लेकर आएंगे या फिर नया चेहरा देखने को मिलेगा। ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

शो के अपकमिंग एपिसोड में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, साजिद खान, मीका सिंह सहित कई जाने-माने सितारे नजर आने वाले हैं। सेट पर होली का हुड़दंग होगा। इसके प्रोमो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।Laughter Chefs 2 में एल्विश यादव और Abdu Rozik के अलावा कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, समर्थ जुरेल-अभिषेक कुमार और रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य नजर आ रहे हैं।