Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 09:48 AM

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट्रेस के पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि...
मुंबई: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनैशल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। एक्ट्रेस के पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।। पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि Directorate of Revenue Intelligence(डीआरआई) ने यह गिरफ्तारी की है। रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या वह अकेली इस काम में थीं या दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा करने के बाद उनके रडार पर आई। इतनी बार दुबई जाने को लेकर निशाने पर आईं रान्या सोमवार को लौटीं और उनपर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लाइट से उतरने पर उन्होंने कथित तौर पर कर्नाटक के डीजीपी की बेटी होने का दावा करने लगीं और लोकल पुलिस कर्मियों से सम्पर्क कर उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए कहा। जांचकर्ताओं ने ये भी बताया है कि उन्होंने कथित तौर पर सोने का एक बड़ा हिस्सा पहनकर तथा अपने कपड़ों में गोल्ड बार छिपाकर सोने की तस्करी करने की कोशिश की थी।

33 वर्षीय रान्या राव कर्नाटक के सीनियर आईपीएस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। वे कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर हैं। रान्या राव को फिल्म 'माणिक्य' (2014) में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई अन्य साउथ फिल्मों में भी भूमिका निभाई है।