Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 10:11 AM

एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति और सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान ने हाल ही में गोवा में पब्लिक प्लेस पर कथित तौर पर हंगामा मचाया। फरहान आजमी पर गोवा में रैश ड्राइविंग करने का भी आरोप है। फरहान ने लोगों को यह कहकर भी धमकाया कि उनके पास बंदूक है।इसके...
मुंबई: एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति और सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान ने हाल ही में गोवा में पब्लिक प्लेस पर कथित तौर पर हंगामा मचाया। फरहान आजमी पर गोवा में रैश ड्राइविंग करने का भी आरोप है।
फरहान ने लोगों को यह कहकर भी धमकाया कि उनके पास बंदूक है।इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब पति की गिरफ्तारी पर आयशा टाकिया ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें बताया कि परिवार ने क्या कुछ झेला।आयशा टाकिया ने यह भी दावा किया कि उनके पति और बेटे को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह बुली किया और घंटों तक प्रताड़ित किया।

आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'यह हमारे परिवार के लिए यह एक भयावह रात थी... अभी-अभी यह पोस्ट देखा और सोचा कि यह शेयर करना जरूरी है। मैं सही समय पर और भी शेयर करूंगी... मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वो अपनी जान के लिए डरे हुए थे क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन पर हमला किया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया। उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की जिसे मेरे पति ने अपनी और हमारे बेटे की सुरक्षा के लिए बुलाया था।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि वो बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसते रहे। पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जबकि वास्तव में वह ही था जिसने लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था।'आयशा टाकिया ने यह दावा भी किया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा काफी वीडियो एविडेंस है, जो सारा सच सामने लाने के लिए काफी हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द न्याय होगा।

जानकारी के अनुसार यह घटना कथित तौर पर कैंडोलिम में न्यूटन सुपर मार्केट के पास रात 11:12 बजे हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब आजमी की मर्सिडीज एसयूवी ने इंडिकेटर का उपयोग किए बिना लेन बदल ली। उसके पीछे चल रहे दो स्थानीय लोगों ने इस हरकत को लेकर उनसे बहस की जिसके बाद दोनों के बीच बात गई और फिर इस मामले में और भी लोग शामिल हो गए जिससे मामला और बिगड़ गया। इसी दौरान फरहान ने पुलिस को फोन किया और स्थानीय लोगों को पीछे हटने के लिए कहा और साथ ही बताया कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक है।