सांवली त्वचा को लेकर बिपाशा ने सुनाई आपबीती, बोलीं 'बचपन से सुनने पड़े ताने, काम से ज्यादा रंग की चर्चा करते थे लोग'

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Jun, 2020 02:51 PM

bipasha on dark skin said people used to talk about color more than my work

45 साल बाद फेमस क्रीम फेयर एंड लवली का नाम बदलने जा रहा है। हिंदूस्तान यूनिलिवर कंपनी के इस फैसले की बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सराहना की है और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट भी शेयर किया है। इस खबर के सामने आते ही बिपाशा बसु ने सोशल...

बॉलीवुड तड़का टीम. 45 साल बाद फेमस क्रीम फेयर एंड लवली का नाम बदलने जा रहा है। हिंदूस्तान यूनिलिवर कंपनी के इस फैसले की बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सराहना की है और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट भी शेयर किया है। इस खबर के सामने आते ही बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर अपने सांवले रंग की आपबीती सुनाई है। 

PunjabKesari


बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, जब मैं बड़ी हो रही था तब से मैंने हमेशा यही सुना है, बोनी सोनी तुलना से ज्यादा काली है। मेरी मां सांवली है और मैं भी उसकी तरह दिखती हूं।  मुझे कभी पता नहीं चला कि मेरे रिश्तेदार इस बारे में चर्चा क्यों करते थे'।

 

View this post on Instagram

From the time I was growing up I heard this always,”Bonnie is darker than Soni.She is little dusky na?“Even though my mother is a dusky beauty and I look a lot like her.I never knew why that would be a discussion by distant relatives when I was a kid. Soon at 15/ 16 I started modelling and then I won the supermodel contest ... all newspapers read ... dusky girl from Kolkata is the winner.I wondered again why Dusky is my first adjective ??? Then I went to New York and Paris to work as a model and I realised my skin colour was exotic there and I got more work and attention because of it. Another discovery of mine:) Once I came back into India and film offers started... and finally I did my first film and from an absolute Ajnabee to Hindi film industry ...I suddenly was accepted and loved. But the adjective stayed which I started liking and loving by then.DUSKY girl wows the audiences in her debut film. In most of my articles for all the work I did,my duskiness seemed to be the main discussion.. it attributed to my sex appeal apparently.And sexy in Bollywood started getting accepted widely.I never really understood this... To me sexy is the personality not just the colour of your skin...why my skin colour only sets me apart from the conventional actresses at that time.But that’s the way it was.I didn’t really see much of difference but I guess people did.There was a strong mindset of Beauty and how an actress should look and behave.I was DIFFERENT as it was pointed out. Didn’t really stop me from being and doing all that I loved. Well you see I was confident and proud of who I was from childhood.My skin colour didn’t define me ... even though I love it and wouldn’t want it to be any different ever. Many skin care endorsements with loads of money was offered to me in the last 18 years ( some were very tempting)... but I stuck to my principle always. All this needs to stop. This wrong dream that we are selling ... that only fair is lovely and beautiful when the majority of the country is brown skinned. It’s a deep rooted stigma. It’s a mammoth step from the brand... and other brands should follow in the same footsteps soon🙏

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


मैने 15-16 की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और फिर मैने सुपर मॉडल प्रतियोगिता जीती। मुझे सभी समाचार पत्रों में पढ़ने को मिला कि कोलकाता की सांवली लड़की विजेता है। फिर मुझे से आश्चर्य हुआ कि डस्की मेरा पहला विशेषण क्यों है? फिर मैं एक मॉडल के तौर पर काम करने के लिए न्यूयॉर्क और पेरिस गई और मुझे एहसास हुआ कि मेरी त्वचा का रंग वहां पर विदेशी था और मुझे इसकी वजह से अधिक काम और अट्रैक्शन मिला।

PunjabKesari

फिर जब मैं भारत वापस आई और फिल्म में ऑफर मिलने लगे और आखिरकार मैंने अपनी पहली फिल्म की, मैं इंडस्ट्री से पूरी तरह अजनबी थी। अचानक ही मुझे अपना लिया गया और पसंद किया गया। डस्की लड़की ने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों को खूब आकर्षित किया। मेरे ज्यादातर आर्टिकल में मैंने जितना काम किया उससे ज्यादा चर्चा मेरे रंग की थी। मेरे को ये समझ नहीं आया। मेरे ख्याल से सेक्सी एक पर्सनालिटी है ना कि रंग। क्यों मेरे सांवलेपन के चलते मुझे बाकी एक्ट्रेस से अलग समझा गया। मुझे ज्यादा फर्क नहीं समझ आता मगर लोग बनाते हैं।

PunjabKesari


यहां एक मानसिकता है खूबसूरती की और कैसे एक एक्ट्रेस को दिखना और बिहेव करना चाहिए। मैं जैसी भी हूं मुझे मैं बचपन से ही पसंद थी। मेरा रंग मुझे परिभाषित नहीं करता और मैं इसे बदलना नहीं चाहती। पिछले 18 सालों में कई बड़े बजट के सारे स्किन केयर एंडोर्समेंट मुझे ऑफर हुए थे, मगर मैं अपने सिद्धांत पर अड़ी रही। इसे रोकने की जरूरत है। ये एक गलत सपना है जिसे हम बेच रहे हैं कि सिर्फ साफ रंग ही प्यार है और खूबसूरत है। जबकि देश की ज्यादातर जनसंख्या सांवली है। ये ब्रांड का बड़ा फैसला है और बाकियों को भी इसे अपनाना चाहिए। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!