अक्षय कुमार का खुलासा, कहा- बचपन से था सोशल मैसेज वाली फिल्में करने का शौक

Edited By Rahul Rana, Updated: 07 Dec, 2024 11:43 AM

akshay kumar said was fond of doing films with social message since childhood

अक्षय कुमार ने सोशल मैसेज वाली फिल्मों को चुनने के पीछे समाज को जागरूक करने का मकसद बताया। उन्होंने कहा कि पैसा कमाने के बजाय, वह ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाना चाहते हैं जो समाज में बदलाव लाने में मदद करें।

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, पिछले कुछ समय से अपने करियर में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उनकी फिल्मों को पहले जैसा सफलता नहीं मिल पा रही है, जैसा लॉकडाउन से पहले होता था। लॉकडाउन से पहले अक्षय कुमार ने कई ऐसी फिल्में की थीं, जो समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर आधारित थीं और सोशल मैसेज देती थीं। अब उन्होंने खुद बताया है कि क्यों वह इस तरह की फिल्मों को चुनते हैं, और इसके पीछे उनका खास कारण है।

सोशल मैसेज वाली फिल्में क्यों करते हैं अक्षय?

अक्षय ने ए. एन. आई. के साथ एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और बताया कि वह क्यों सोशल मैसेज देने वाली फिल्में बनाते हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरा तरीका है समाज को कुछ वापस देने का। मुझे पता है कि अगर मैं 'सिंह इज किंग', 'सूर्यवंशी', या 'राउडी राठौर' जैसी फिल्में करूं, तो मुझे तीन से चार गुना ज्यादा पैसे मिलेंगे। यह मैं आराम से कर सकता हूं।"

अक्षय कुमार ने सोशल मैसेज वाली फिल्मों पर बात करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्में करने में बहुत खुशी मिलती है। मैंने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बनाई, जो शौचालय के महत्व पर थी, और 'पैडमैन' जैसी फिल्म बनाई, जो सेनेटरी पैड के इस्तेमाल पर आधारित थी। ये वो मुद्दे हैं, जो हमारी सोसाइटी में लंबे समय से मौजूद हैं, लेकिन लोग इन्हें टैबू मानते हैं और सुधारने की कोशिश नहीं करते। मेरा मन करता है कि इन मुद्दों पर फिल्में बनाऊं ताकि लोगों का नजरिया बदल सके। मुझे ये अच्छी लगती हैं, भले ही मुझे इन फिल्मों से उतने पैसे न मिलें। मैं जानता हूं कि इन फिल्मों से व्यापार नहीं होगा, लेकिन मेरे लिए बात पैसे की नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने की है। क्या कोई और अभिनेता मास्टरबेशन या सेक्स एजुकेशन जैसे मुद्दों पर फिल्म बनाता है? मुझे तो नहीं लगता, चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, ऐसे विषयों पर फिल्में बनाना किसी के लिए भी आसान नहीं है।"

PunjabKesari

अक्षय का शौक बचपन से था

अक्षय ने यह भी बताया कि उन्हें बचपन से ही इस तरह की फिल्मों का शौक था। वह हमेशा से ऐसी फिल्में बनाना चाहते थे, लेकिन पहले उनके पास उतने पैसे नहीं थे। जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा और उनके पास पैसा आया, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला और इस तरह की फिल्मों को बनाना शुरू किया। अक्षय का मानना है कि जब तक आपके पास खुद का प्रोडक्शन हाउस ना हो, तब तक ऐसी फिल्में बनाना मुश्किल होता है।

अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स

हालांकि अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन उनके पास नए प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। 2025 में उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें 'स्काईफोर्स', 'जॉली एल.एल.बी. 3', 'हाउसफुल 5', और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!