डिप्टी सीएम के दखल के बाद 'बिग बॉस कन्नड़ 12' के घर से हटा बैन, किच्चा सुदीप ने ली राहत की सांस, जताया आभार

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Oct, 2025 11:35 AM

bigg boss kannada 12 ban has been lifted kiccha sudeep thanked the deputy cm

एक्टर सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की तरह ही कर्नाटक में किच्चा सुदीप का शो 'बिग बॉस 12' काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हाल ही में बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का घर सील कर दिया गया था और इसके पीछे  पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन का कारण बताया...

मुंबई. एक्टर सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की तरह ही कर्नाटक में किच्चा सुदीप का शो 'बिग बॉस 12' काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन हाल ही में बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का घर सील कर दिया गया था और इसके पीछे  पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन का कारण बताया गया था। वहीं, अब डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के हस्तक्षेप के बाद सेट को दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद किच्चा सुदीप ने राहत की सांस ली है और उन्होंने सरकार का आभार भी जताया है।

PunjabKesari

 

क्यों बंद हुआ था सेट?
दरअसल, बेंगलुरु के बिदादी इलाके में स्थित जॉलीवुड स्टूडियोज में इस सीजन की शूटिंग चल रही थी। लेकिन कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (KSPCB) ने हाल ही में स्टूडियो पर छापा मारा और कई पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा था और बिना अनुमति जनरेटर का उपयोग किया जा रहा था। बस फिर क्या, इसके बाद बेंगलुरु साउथ डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने पुलिस और KSRP फोर्स की मौजूदगी में स्टूडियो को सील कर दिया। बिजली काट दी गई और बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को ईगलटन रिजॉर्ट शिफ्ट कर दिया गया। वहां उन्हें सख्त निगरानी में रखा गया, मोबाइल और टीवी इस्तेमाल की अनुमति भी नहीं दी गई थी।

 

इस पूरे विवाद के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने हस्तक्षेप किया और ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बेंगलुरु साउथ डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया है कि जॉलीवुड प्रॉपर्टी से सील हटाया जाए ताकि बिग बॉस कन्नड़ 12 की शूटिंग दोबारा शुरू हो सके।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा- पर्यावरण की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, लेकिन मनोरंजन उद्योग को भी समय और अवसर दिया जाएगा ताकि वे सभी नियमों का पालन कर सकें। हमारा लक्ष्य है कि उद्योग आगे बढ़े और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।'

किच्चा सुदीप का रिएक्शन
डी के शिवकुमार के ट्वीट पर शो के होस्ट किच्चा सुदीप ने तुरंत प्रतिक्रिया द और लिखा- 'मैं डीके शिवकुमार सर का समय रहते समर्थन करने के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही उन सभी अधिकारियों का भी आभारी हूं जिन्होंने ये माना कि बिग बॉस टीम किसी विवाद का हिस्सा नहीं थी। खासकर नल्पद जी के प्रयासों के लिए आभार।'  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!