Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Sep, 2025 10:55 AM

सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। शो अपने चौथे हफ्ते में कदम रख चुका है और कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला भी बढ़ गया।हाल ही में शहबाज बदेशा ने अमाल मलिक के साथ मिलकर घर का राशन छुपा दिया था।...
मुंबई: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। शो अपने चौथे हफ्ते में कदम रख चुका है और कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला भी बढ़ गया।हाल ही में शहबाज बदेशा ने अमाल मलिक के साथ मिलकर घर का राशन छुपा दिया था। आधी रात होते ही घरवालों की नाक के नीचे से अमाल मलिक और शहबाज मिलकर घी, कॉफी, मसाले सब छुपा देंगे। सिर्फ यही नहीं अभिषेक और बजाज का समान भी छुपा देते हैं।
अगली सुबह घरवाले समान गायब देख चौंक जाते हैं सभी को लगेगा कि शायद बिग बॉस ने सीक्रेट टास्क के चलते ये सब समान गायब कर दिया होगा। शहबाज जीशान को बताते हैं कि समान उसने छुपाया है लेकिन किसी को बोलना मत। बवाल तो तब होता है जब अभिषेक बजाज अपनी टी -शर्ट को स्टोर रूम में ना फेंकर डस्टबिन में डाल दिया। इस बात को लेकर अमाल गुस्से हो जाते हैं।

घर के अंदर एक तेज अलार्म बजता है और बिग बॉस सभी को बुलाकार कहा कि उन्होंने किसी भी सदस्य का समान नहीं उठाया है। हालांकि बिग बॉस शहबाज और अमाल का नाम नहीं लेते हैं लेकिन बातों बातों में उन्हे कहते हैं कि नमक और चीनी के साथ छेड़छाड़ मत कीजिए।

घरवालों को शहबाज और तान्या मित्तल पर शक होता है और घर में इस चीज को लेकर खूब हंगामा भी किया। घर में गार्डन एरिया में रखे सोफ़े के नीचे अभिषेक के कपड़े मिलते हैं। फिर नीलम भी शहबाज की पोल खोलते हुए सभी को उसके द्वारा किए गए प्रैंक के बारें में बता देगी। खुलेआम शहबाज अमाल का नाम लिए बिना कबूल लेते हैं कि उसने ही सभी का समान छुपाया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि शहबाज ने दोस्ती दिखाई है।
बसीर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। घरवाले मिलकर डिसाइड करते हैं कि शहबाज को एक्स्ट्रा काम करना होगा और उसे बॉयकॉट भी किया जाए हालांकि ये फैसला जीशान कादरी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और वो घरवालों की इस डिमांड को मानने से मना कर देते हैं। कुनिका शहबाज को समझाती है कि सजा देना बहुत जरूरी है क्यूंकी कोई भी अगली बार ये हरकत ना करें। वहीं दूसरी तरफ बसीर अली को जीशान का व्यवहार पसंद नहीं आया क्यूंकी कंटेस्टेंट गलत बात को सपोर्ट कर रहे हैं।
बताते चलें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से आउट होने के लिए नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे नॉमिनेट है।