Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2025 10:48 AM

टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के बेहद करीब आ गया है। जल्द ही शो का फिनाले वीक भी शुरू होने वाला है। अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। बीती रात शहबाज बदेशा घर से बेघर हो गए हैं। वहीं, शहबाज के शो से बाहर होने के बाद बहन...
मुंबई. टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के बेहद करीब आ गया है। जल्द ही शो का फिनाले वीक भी शुरू होने वाला है। अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। बीती रात शहबाज बदेशा घर से बेघर हो गए हैं। वहीं, शहबाज के शो से बाहर होने के बाद बहन शहनाज गिल ने उनके लिए एक पोस्ट किया और भाई को अपना विनर बताया है।
शहनाज ने भाई के लिए किया पोस्ट
शहबाज के बिग बॉस से बाहर होने के बाद शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें भाई-बहन की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इन तस्वीरों में जॉर्जिया एंड्रियानी भी उनके साथ में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों को शेयर कर शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, ‘बहुत बढ़िया खेला शहबाज। मेरे लिए तुम विजेता हो। वेलकम बैक।’ इसके साथ ही शहनाज ने दिल वाला इमोजी भी बनाया।
भाई के सपोर्ट में शहनाज का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसे जमकर लाइक कर रहे हैं।
कम वोट के चलते आउट हुए शहबाज
बता दें, शहबाज बदेशा को शो में सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर होना पड़ा। शहबाज के एविक्शन की घोषणा होते ही घर वाले भावुक हो गए। वहीं, अब बिग बॉस 19 के घर में सिर्फ टॉप 6 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं, जिसमें फरहाना, गौरव खन्ना, मालती, तान्या, अमाल और प्रणीत मोरे शामिल हैं।