Edited By kahkasha, Updated: 17 Jan, 2023 01:53 PM
बिग बॉस के इस फैसले से दर्शकों का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो एक्सटेंड होने के बाद अब ये अपने आख़िरी पडाओं पर पहुँचे वाला है । ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले की होड़ मचने वाली है । लेकिन बिग बॉस ने अपना गेम खेलते हुए निमृत कौर आहलूवालिया को टिकट टू फिनाले दे दिया है। जिसके बाद घरवाले और यूजर्स भड़क गए हैं।
निमृत कौर को मिला टिकट टू फिनाले
दरअसल, बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की बिग बॉस ने निमृत कौर को पहले दिन की तरह फिर से कैप्टन बना दिया है। जिसके बाद सभी घरवालों को उनसे कैप्टेंसी छीन कर अपने नाम करनी है। इस हफ्ते जो कैप्टन रहेगा वो सीधा फिनाले में अपनी जगह बना लेगा। जिसके बाद टीना और प्रियंका समेत बाकी घरवाले नाराज हो जाते हैं। प्रियंका कहती हैं की निमृत को बिना मेहनत के कैप्टेंसी मिल गई
प्रियंका-टीना समेत बाकी घरवाले हुए नाराज
बिग बॉस के इस फैसले से दर्शकों का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। पहले भी बिग बॉस पर आरोप लगते आये हैं की शो के मेकर्स मंडली और खास तौर पर निमृत को फेवर करते हैं। यूजर्स का कहना है की निमृत को मुफ्त में फिनाले तक पहुंचाना गलत है ।
बिग बॉस के इस फैसले पर भड़के लोग
एक यूजर ने लिखा- 'हमेशा से खैराती।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'यू आर वैरी चालाक ब्रो,आखिरकार आपने बचा ही लिया अपनी खैराती कैप्टन को।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'निम्मो को 15 हफ्तों से इतने वैकअप कॉल दिये की जाग जाओ उसके बाद चार हफ्तों में वो सीधा फिनाले में वाह।'