Edited By suman prajapati, Updated: 05 Sep, 2025 11:10 AM

बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन कैमरे में कैद होते रहते हैं। हालांकि, कई बार पैपराजी के ज्यादा पीछे पड़ने पर स्टार्स का उन पर गुस्सा भी फूट पड़ता है। वहीं, हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद करने की...
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन कैमरे में कैद होते रहते हैं। हालांकि, कई बार पैपराजी के ज्यादा पीछे पड़ने पर स्टार्स का उन पर गुस्सा भी फूट पड़ता है। वहीं, हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो इस दौरान वो चुप नहीं रहीं। उन्होंने इस दौरान उन्हें कवर करने की बजाए पंजाब में आई आपदा की ओर ध्यान देने की सलाह दे डाली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
वायरल वीडियो में 'मैंने प्यार किया' फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री मुंबई एयरपोर्ट पर दिख रही हैं, जिसमें उन्होंने पिंक कलर का सूट पहने नजर आ रही है। वहां मौजूद पैप्स जैसे ही एक्ट्रेस को देखते हैं, उनकी फोटोज क्लिक करने लगते हैं। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘अभी ये सब मत लो पंजाब और इसमें क्या हो रहा है, पहले वो सब देखो।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मुंबई में अब जम्मू और पंजाब में बाढ़ जैसी आपदा देखने को मिल रही है, जो बहुत चिंताजनक है।
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही भाग्यश्री का ये वीडियो वायरल हुआ, इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सही कहा।’ दूसरे यूजर ने भी उनकी इस बात की तारीफ की।
भाग्यश्री का करियर
भाग्यश्री के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान स्टारर ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। इस फिल्म से वो रातों-रात स्टार बन गई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने शादी कर ली और करियर से ब्रेक ले लिया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह फिल्मों और वेब सीरीज में फिर से एक्टिव हैं। अब जल्द ही वह रितेश देशमुख डायरेक्टेड फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में दिखाई देंगी।