पिलेट्स क्लास के बाहर स्पाॅट हुईं बेला हदीद, ऑल व्हाइट लुक में स्टनिंग दिखीं हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Oct, 2024 04:52 PM
बेला हदीद हॉलीवुड की हॉट दिवाज में से एक हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड किलर तस्वीरें शेयर कर फैंस की नींद चुरा लेती हैं। हाल ही में बेला को वेस्ट हॉलीवुड में पिलेट्स क्लास के बाहर देखा गया। लुक की बात करें तो बेला व्हाइट शाॅर्ट्स और टैंक टाॅप में...
लंदन: बेला हदीद हॉलीवुड की हॉट दिवाज में से एक हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड किलर तस्वीरें शेयर कर फैंस की नींद चुरा लेती हैं। हाल ही में बेला को वेस्ट हॉलीवुड में पिलेट्स क्लास के बाहर देखा गया।
लुक की बात करें तो बेला व्हाइट शाॅर्ट्स और टैंक टाॅप में स्टनिंग दिखीं। इस दौरान बेला ने ब्राउन जैकेट वेअर की थी। नो मेकअप और खुले बालों में बेला खूबसूरत लग रही हैं। फैंस बेला की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें, बेला हदीद सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 61.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाते हैं।