बेल्जियम की लड़की को कर्नाटक के ऑटो ड्राइवर से हुआ प्यार, हिंदू रीति रिवाज़ से रचाई शादी, दिल जीत लेगी लव स्टोरी

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Nov, 2022 05:39 PM

belgian girl camille got married with karnataka s auto driver

हते हैं प्यार अंधा होता है..जब वह किसी को हो जाता है तो इंसान जाति, धर्म या अमीर-गरीब नहीं देखता, बस वह उस शख्स का हो जाना चाहता है। कुछ ऐसा ही प्यार बेल्जियम की लड़की केमिली को भारत के अनंत राजू के साथ हुआ और दोनों को प्यार का ऐसा परवाना चढ़ा कि...

बॉलीवुड तड़का टीम. कहते हैं प्यार अंधा होता है..जब वह किसी को हो जाता है तो इंसान जाति, धर्म या अमीर-गरीब नहीं देखता, बस वह उस शख्स का हो जाना चाहता है। कुछ ऐसा ही प्यार बेल्जियम की लड़की केमिली को भारत के अनंत राजू के साथ हुआ और दोनों को प्यार का ऐसा परवाना चढ़ा कि डेटिंग के 3 साल बाद दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। है न इंट्रेस्टिंग..तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं दोनों के प्यार की शुरुआत कैसे हुई...

 

30 वर्षीय ऑटो ड्राइवर अनंत राजू बेल्जियम की केमिली संग कोविड महामारी से ठीक पहले हम्पी में मिले थे। जब केमिली अपने परिवार के साथ हम्पी घूमने आई थी। इस दौरान अनंत राजू ने केमिली को पूरे शहर घुमाया और इतिहास से जुड़ी जानकारी दी। इसके साथ ही उनकी अच्छे होटल में रहने की व्यवस्था भी की।

 

इसके बाद केमिली अपने परिवार के साथ बेल्जियम लौट आईं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रीए दोनों एक दूसरे से सम्पर्क में रहे। धारे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और बीते शुक्रवार दोनों ने परिवार की मौजूदगी के बीच हिंदू रस्मों-रिवाजों के साथ शादी कर ली। लोगों की राजू और केमिली की लव स्टोरी खूब पसंद आ रही हैं और सभी उनके प्यार की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!