'पुष्पा 2': 'किसिक' के लॉन्च से पहले मां संग वाराणसी पहुंचीं श्रीलीला, गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2024 12:14 PM

before release of kissik song sreeleela visits varanasi seek blessings

एक्ट्रेस श्रीलीला अपने शानदार प्रेसेंस और जबरदस्त डांस मूव्स के जरिए हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' के पॉपुलर गाने 'कुर्ची मदथापेट्टी' से काफी पॉपुलर हुई थी।अब वो एक और एपिक डांस नंबर के साथ 'पुष्पा 2:...

मुंबई: एक्ट्रेस श्रीलीला अपने शानदार प्रेसेंस और जबरदस्त डांस मूव्स के जरिए हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' के पॉपुलर गाने 'कुर्ची मदथापेट्टी' से काफी पॉपुलर हुई थी।अब वो एक और एपिक डांस नंबर के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' में वापस आ रही हैं जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। एपिक डांस नंबर रिलीज होने से पहले श्रीलीला ने वाराणसी का दौरा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari


श्रीलीला ने अपनी मां के साथ वाराणसी में गंगा किनारे आरती कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक्ट्रेस भक्ति में रमी हुई नजर आई। एक्ट्रेस ने अपने मच अवेटेड गाने "किसिक" की रिलीज से पहले इस पवित्र स्थल की यात्रा की है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस गंगा आरती करती करती दिखाई दी हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 'पुष्पा 2' से पहले श्रीलीला 'गुंटूर करम' में नजर आई थी। इसने उन्हें पूरे देश में हिट बना दिया था। अब सभी की नजरें 'पुष्पा 2: द रूल' के गाने 'किसिक' पर हैं, जिसमें उनका आने वाला प्रदर्शन एक और शानदार धमाका करने का वादा करता है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!