'बंदिश बैंडिट्स' सीजन 2 ने IFFI 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी में छेड़ा सुरों का शानदार संगम

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 29 Nov, 2024 03:07 PM

bandish bandits season 2 shines at iffi closing ceremony

प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसने अपनी मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज बंदीश बैंडिट्स के सीजन 2 का एक एक्सक्लूसिव शोकेस 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा में किया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो, भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसने अपनी मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज बंदीश बैंडिट्स के सीजन 2 का एक एक्सक्लूसिव शोकेस 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा में किया है। बंदीश बैंडिट्स के नए सीजन का प्रीमियर 13 दिसंबर को होने वाला है। इस सीजन के लिए, प्राइम वीडियो ने IFFI में दर्शकों के लिए मामे खान, निकिता गांधी, और दिगवी (दिग्विजय सिंह परीहार) द्वारा पधारो म्हारे देस, घर आ माही और सीरीज़ के थीम सॉन्ग का शानदार परफॉर्मेंस पेश किया गया है।

क्लोजिंग सेरेमनी में ओपनिंग परफॉर्मेंस एनर्जी, इमोशन और एक्साइटमेंट से भरपूर था। इसने सीरीज में दिखाए गए ट्रेडिशनल क्लासिकल म्यूजिक और कंटेंपरेरी म्यूजिक के में को खूबसूरती से दिखाया है। मामे खान, निकिता गांधी और दिगवी, जो देश के सबसे टैलेंटेड सिंगर्स में से हैं, ने अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंसेस से दर्शकों को दीवाना कर दिया, और इस तरह से उन्होंने सीरीज़ के बेहतरीन साउंडट्रैक की एक झलक पेश की है।

इस इवेंट में सीरीज के लीड एक्टर श्रेया चौधरी, ऋत्विक भौमिक, डायरेक्टर आनंद तिवारी, क्रिएटर अमृतपाल सिंह बिंद्रा, को-प्रोड्यूसर डिम्पल माथियास, साथ ही निखिल माधोक (प्रमुख, ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो इंडिया) और साहिरा नायर (प्रमुख, हिंदी स्क्रिप्टेड सीरीज, प्राइम वीडियो इंडिया) के मौजूद थे। कास्ट और क्रिएटर्स ने IFFI का धन्यवाद किया, जिन्होंने भारतीय कहानियों और कहानीकारों को अपनी प्रतिभा और काम को पेश करने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म दिया है।

प्राइम वीडियो ने परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों में फिर से उत्साह भर दिया और इस म्यूजिकल ड्रामा के निर्माण की झलकियां साझा कीं। चार साल बाद इसकी वापसी को सेलिब्रेट करते हुए एक खास सीरीज प्रीव्यू दिखाया गया। साथ ही, यह भी घोषणा की गई कि मच अवेटेड ट्रेलर 2 दिसंबर 2024 को रिलीज होगा।

अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्डा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर जैसे टैलेंटेड कलाकारों की वापसी होगी, साथ ही नए कलाकारों में दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्शानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैयर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 का प्रीमियर 13 दिसंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!