Edited By Mehak, Updated: 23 Mar, 2025 05:10 PM

अवनीत कौर, जिन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था, इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। उनके बारे में हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी करवाने की खबरें आई थीं, जिन पर अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में...
बाॅलीवुड तड़का : अवनीत कौर, जिन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था, इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। उनके बारे में हाल ही में प्लास्टिक सर्जरी करवाने की खबरें आई थीं, जिन पर अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक इंटरव्यू में अवनीत ने कहा कि वे कैमरे के सामने बड़ी हुई हैं और इस कारण उनके लुक्स में बदलाव आना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार स्क्रीन पर आई थी, तो मैं एक बच्ची थी, सिर्फ 7-8 साल की। तो अब मेरे लुक्स में बदलाव आना तय था।'

प्लास्टिक सर्जरी की खबरों को अफवाह बताते हुए अवनीत ने कहा कि उन्होंने अपने फीचर्स को बदलने के लिए कुछ भी नहीं किया है, जैसे कि नोज जॉब या अन्य कोई सर्जरी। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी स्किन को टाइट रखने के लिए ध्यान रखती हैं, लेकिन उनके लुक्स में कोई कृत्रिम बदलाव नहीं हुआ है।

अवनीत कौर ने 2010 में डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत की थी, और 2012 में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा। वे शो 'मेरी मां' में नजर आईं और बाद में फिल्म 'मर्दानी' और 'करीब करीब सिंगल' जैसी फिल्मों में भी काम किया। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में लीड रोल निभाया था, जिसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था।