Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2025 05:38 PM

मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। अपनी अदाओं और फैशन सेंस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अवनीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने...
मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। अपनी अदाओं और फैशन सेंस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अवनीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

तस्वीरों में अवनीत समंदर के बीचो-बीच पानी और लहरों के बीच अठखेलियां करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट व्हाइट मोनकिनी पहने काफी बोल्ड लग रही हैं। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
बोल्डनेस और कॉन्फिडेंट एक्सप्रेशन के साथ उनका हर अंदाज देखते ही बन रहा है।

कभी वह पानी के बीच तो कभी लहरों के साथ अठखेलियां करती फैंस का दिल जीत रही हैं।

अवनीत के इस लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी है। कुछ ही घंटों में उनकी पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

काम की बात करें तो अवनीत कौर हाल ही में एक्टर शांतनु माहेश्वरी के साथ फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ में नजर आईं थीं, जहां उनकी एक्टिंग और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा गया था।