MSFA: ‘राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित हुईं आशा पारेख, अनुराधा को मिला 'गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर' अवॉर्ड

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2024 01:38 PM

asha parekh  anuradha paudwal honoured at maharashtra state film awards 2024

कटी पतंग' और ‘तीसरी मंजिल' जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार के 'राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से बुधवार को सम्मानित किया गया। वहीं,फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल को...

मुंबई. ‘कटी पतंग' और ‘तीसरी मंजिल' जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस आशा पारेख को महाराष्ट्र सरकार के 'राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से बुधवार को सम्मानित किया गया। वहीं,फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल को 'गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर' पुरस्कार से नवाजा गया।

PunjabKesari

मुंबई के वर्ली स्थित 'एनएससीआई डोम' में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आशा पारेख ने कहा, ''जय महाराष्ट्र!'' 

PunjabKesari

वहीं, अवॉर्ड हासिल करनेके बाद अनुराधा पौडवाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मैं बता नहीं सकती कि लता मंगेशकर के नाम पर रखे इस पुरस्कार को प्राप्त करना मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है। मैं उन्हें अपना गुरु मानती हूं।'' 

PunjabKesari


टीवी धारावाहिक 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युम्न की भूमिका के लिए मशूहर एक्टर  शिवाजी साटम को 'चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

PunjabKesari


 'तेजाब' और 'अंकुश' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक एन चंद्रा को 'राज कपूर स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन' पुरस्कार दिया गया और लेखक-निर्देशक दिग्पाल लांजेकर को 'चित्रपति वी शांताराम स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन' पुरस्कार मिला।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!