ढाई साल के अंदर ही टूट गई इस एक्टर की शादी, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 May, 2019 10:00 AM

arunoday confirmed his separation with wife lee elton

''जिस्म 2'', ''ये साली जिंदगी'' और ''ब्लैकमेल'' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अरुणोदय सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी ली एल्टन ने अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी अरुणोदय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दी।...

मुंबई: 'जिस्म 2', 'ये साली जिंदगी' और 'ब्लैकमेल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अरुणोदय सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी ली एल्टन ने अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी अरुणोदय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए दी। अरुणोदय ने कहा- मैं पिछले काफी समय से कुछ भी लिख या पोस्ट नहीं कर रहा हूं, इसका एक कारण है। मेरी शादीशुदा जिंदगी खत्म होने की कगार पर है।

PunjabKesari

 

हम दोनों ने एक-दूसरे से सच्चा प्यार किया लेकिन असल जिंदगी में उसे निभाने में नाकामयाब रहे। हम दोनों ने अपनी तरफ से काफी ट्राई किया लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। सारी कोशिशें हमारे बीच की दूरियों को मिटाने में नाकामयाब रहीं। हमने फैसला किया है कि इस समय एक-दूसरे से अलग हो जाना ही सही फैसला होगा। हम दोनों ही कुछ बेहतर डिजर्व करते हैं। हम दोनों चीजों को पूरे सम्मान के साथ हैंडल करेंगे।' अरुणोदय की शादी करीब ढाई साल ही चल पाई। 


PunjabKesari, अरुणोदय सिंह इमेज, अरुणोदय सिंह फोटो, अरुणोदय सिंह पिक्चर,ली एल्टन इमेज,ली एल्टन फोटो,ली एल्टन पिक्चर,

रॉयल वैडिंग 

15 नवंबर 2016 को अरुणोदय ने कैनिडियन लड़की ली एलट से शादी की थी। शादी को रॉयल बनाने में अरुणोदय ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अरुणोदय ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में सात फेरे लिए थे।

PunjabKesari, अरुणोदय सिंह इमेज, अरुणोदय सिंह फोटो, अरुणोदय सिंह पिक्चर,ली एल्टन इमेज,ली एल्टन फोटो,ली एल्टन पिक्चर,

इस शादी में बॉलीवुड और राजनीति के तमाम बड़े दिग्गज पहुंचे थे। इस शादी में करीब 50 हजार से ज्यादा मेहमानों को  निमंत्रण दिया गया था। वीवीआईपी गेस्ट के लिए चुरहट में दो हैलीपैड बनाए गए थे।

PunjabKesari, अरुणोदय सिंह इमेज, अरुणोदय सिंह फोटो, अरुणोदय सिंह पिक्चर,ली एल्टन इमेज,ली एल्टन फोटो,ली एल्टन पिक्चर,
 

कौन है ली एलट

बता दें कि ली गोवा के एक बड़े कैफे की मालकिन हैं। उन्हें पार्टियों और ट्रैवलिंग का काफी शौक है। शादी से पहले अरुणोदय सिंह ली एलटन के साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। 

PunjabKesari, अरुणोदय सिंह इमेज, अरुणोदय सिंह फोटो, अरुणोदय सिंह पिक्चर,ली एल्टन इमेज,ली एल्टन फोटो,ली एल्टन पिक्चर,

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!