इस हाॅलीवुड सिंगर को लेकर स्कूटी राइड पर निकले अरिजीत सिंह, फैन्स बोले- भाई उसको सिम्पल लाइफ जीना सिखा रहे

Edited By Mehak, Updated: 11 Feb, 2025 01:06 PM

arijit singh went on a scooty ride with this hollywood singer

अरिजीत सिंह और एड शीरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बिना सुरक्षा के स्कूटी पर जीआगांज की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। फैन्स ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ ने कहा कि अरिजीत शीरन को भी सिम्पल लाइफ...

बाॅलीवुड तड़का : एड शीरन अपनी साधी और आकर्षक परफॉर्मेंस से फैन्स को हमेशा प्रभावित करते रहते हैं। वह इन दिनों अपनी 'The Mathematics Tour" के तहत भारत में हैं और हाल ही में बेंगलुरू में दो लगातार शोज़ दिए। इसके बाद, वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के  Jiaganj में गायक अरिजीत सिंह के साथ नजर आए। यहां दोनों ने बिना किसी सुरक्षा के एक साथ स्कूटर पर सवारी की, जिससे उनके फैन्स चौंक गए और सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार कमेंट्स किए।

इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में अरिजीत सिंह को स्कूटर चलाते हुए दिखाया गया, जबकि एड शीरन उनके पीछे बैठें थे। वे कुछ दोस्तों के साथ सड़कों पर घूमते हुए नजर आए, उन्होंने भी अपनी-अपनी स्कूटर ली हुई थी।

फैन्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'भाई उसको भी सिम्पल लाइफ जीना सिखा रहे हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'अरिजीत ने एड को बेंगलुरू पुलिस के शिनानिगन्स से बचाया।' एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'अरिजीत सिंह एड शीरन से कह रहे होंगे, 'चलिए आज हमारा गांव दिखाता हूं, स्कूटी में एकदम प्राकृतिक हवा आएगी।' एक अन्य ने लिखा, 'दो सबसे बड़े सिंगर्स अपनी स्कूटी पर जीआगांज में घूम रहे हैं।'

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरिजीत सिंह और एड शीरन ने जीआगांज में करीब पांच घंटे बिताए, जहां उन्होंने इलाके का दौरा किया। इसके बाद, दोनों शिबतला घाट से भागीरथी नदी में एक घंटे की नाव की सवारी पर गए। क्षेत्र के DIG ने इस बात की पुष्टि की कि एड शीरन वहां मौजूद थे और उन्होंने सुरक्षा की कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करने की विशेष अनुरोध किया था।

बेंगलुरू में एड शीरन के एक कंसर्ट में उन्होंने एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी, लेकिन बीच में पुलिस ने उनका शो रोक दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस कंसर्ट के दौरान, एड शीरन ने शिल्पा राव को बुलाया और साथ में 'Chuttamalle' गाया, जिसमें अरिजीत सिंह ने तेलुगू लिरिक्स गाए।

इससे पहले, एड शीरन हैदराबाद और चेन्नई में भी परफॉर्म कर चुके हैं, जहां उन्होंने भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान के साथ 'उर्वशी' गाने का स्पेशल वर्जन प्रस्तुत किया था। उनका अगला शो 12 फरवरी को Shillong में होगा, और Delhi NCR में 15 फरवरी को।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!