क्या धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ले रहे हैं तलाक? दोनों ने सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को Unfollow

Edited By Mehak, Updated: 04 Jan, 2025 01:41 PM

are dhanashree verma and yuzvendra chahal getting divorce

धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच तलाक को लेकर अफवाहें उड़ी हैं। हाल ही में युजवेंद्र ने धनश्री को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और दोनों की तस्वीरें हटा दीं, जिससे उनके रिश्ते में तनाव की अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक...

बाॅलीवुड तड़का : फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में हाल ही में तलाक को लेकर अफवाहें फैल गई हैं। इस जोड़े ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी, लेकिन अब दोनों के बीच किसी समस्या की बातें उठ रही हैं। आइए जानते हैं कि ये अफवाहें क्यों उड़ी हैं।

क्या है तलाक की अफवाहें?

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस हैरान रह गए। युजी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी धनश्री को अनफॉलो कर दिया और उनके साथ की सारी तस्वीरें भी हटा दीं। हालांकि, युजवेंद्र ने एक तस्वीर रखी, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में दिख रहे हैं।

वहीं, धनश्री ने भी युजी को अनफॉलो कर दिया, लेकिन उनके साथ की तस्वीरें उन्होंने डिलीट नहीं कीं। इसके बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद कपल की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, और यह जोड़ी तलाक ले सकती है।

कैसे शुरू हुई थी धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी?

धनश्री वर्मा ने एक बार झलक दिखला जा 11 के दौरान अपने और युजवेंद्र के प्यार की कहानी साझा की थी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र ने उन्हें डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। उस समय क्रिकेट मैच नहीं हो रहे थे, और सभी खिलाड़ी घर पर थे। युजी ने धनश्री के डांस वीडियो देखे थे और उनसे डांस सिखने की इच्छा जाहिर की थी।

PunjabKesari

धनश्री ने बताया, 'मैं उस समय डांस सिखाती थी, और युजी ने मुझसे स्टूडेंट बनने के लिए संपर्क किया। फिर हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार में पड़ गए।' इसके बाद 2020 में दोनों ने शादी कर ली।

क्या हुआ था 2023 में?

2023 में भी दोनों के बीच तलाक को लेकर अफवाहें उड़ी थीं। यह तब शुरू हुआ जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था। इसके बाद युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'नई लाइफ लोड हो रही है।' इस स्टोरी के बाद लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू किया कि शायद कपल के बीच कुछ परेशानी हो।

PunjabKesari

लेकिन युजवेंद्र ने इस पर सफाई दी थी और अफवाहों को नकारते हुए कहा था कि उनके और धनश्री के बीच कुछ भी गलत नहीं है। क्रिकेटर ने अपने फैंस से अनुरोध किया था कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जिम्मेदारी से बात करें।

PunjabKesari

क्या है अब की स्थिति?

फिलहाल, युजवेंद्र और धनश्री के तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लोग अफवाहों पर भरोसा करने के बजाय कपल की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की कामना कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!