Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Apr, 2021 12:54 PM
टीवी की इंडस्ट्री से आए दिन एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हुआ था। वहीं अब सीरियल अनुपमा फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा के घर से हाल ही में बुरी खबर सामने आईं है। आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो...
मुंबई: टीवी की इंडस्ट्री से आए दिन एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हुआ था। वहीं अब सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्टर आशीष मेहरोत्रा के घर से हाल ही में बुरी खबर सामने आईं है। आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी।
आशीष पिता के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'आप मुझे छोड़कर चले गए हैं, लेकिन आप हमेशा मेरे अंदर रहेंगे। हमारे शरीर अलग हो गए हैं, लेकिन आत्मा कभी नहीं होगी। यहां स्वार्थी होने के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप सिर्फ मेरे पापा हो, ये मैं आपसे कहता था। मुझे पता है आप मुझे छोड़कर नहीं गए हो पापा। काश मैं आपको ऐसे ही पकड़ता और कभी नहीं जाने देता।आई लव यू पापा।'
इसके अलावा आशीष ने पिता संग कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा-'मेरा मुस्कुराता चेहरा, हमेशा मुस्कुराहट बिखेरते थे और आपका कूदकर भांगड़ा डांस। बस ऐसे ही मैं आपको हमेशा अपने पास रखना चाहता हूं पापा।'
बता दें किआशीष कुछ दिनों पहले कोविड का शिकार हो गए थे हालांकि फिर उन्होंने कोविड को मात देकर वापस काम शुरू कर दिया था। आशीष अनुपमा में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के बड़े बेटे का किरदार निभा रहे हैं।