शर्म आती है इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हूं! Kalki 2898 AD पर भड़के अनंत श्रीराम, लगाया कर्ण को अर्जुन से श्रेष्ठ दिखाने का आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 04:30 PM

anantha sriram criticises kalki 2898 ad for portraying karna as superior arjuna

नाग अश्विन के डायरेक्‍शन में Kalki 2898 AD साल 2024 की ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में से एक थी।  प्रभास, अमिताभ बच्‍चन और दीपिका पादुकोण स्‍टारर इस फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 1042.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। इस साइंटिफिक-फिक्‍शन एक्‍शन फिल्‍म की कहानी...

मुंबई: नाग अश्विन के डायरेक्‍शन में Kalki 2898 AD साल 2024 की ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में से एक थी।  प्रभास, अमिताभ बच्‍चन और दीपिका पादुकोण स्‍टारर इस फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 1042.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। इस साइंटिफिक-फिक्‍शन एक्‍शन फिल्‍म की कहानी हिंदू महाकाव्य महाभारत के तर्ज पर बुनी गई।

PunjabKesari

फिल्‍म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई जबकि प्रभास डबल रोल में दिखे। साथ ही वह इसमें महाभारत के किरदार कर्ण के रूप में भी दिखे जो कौरव दुर्योधन के सबसे वफादार सहयोगी थे। फिल्‍म में 'कर्ण' को जिस तरह से दिखाया गया है उस पर अब गीतकार अनंत श्रीराम भड़क गए हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में विश्व हिंदू परिषद के आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में अनंत श्रीराम ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा-'इसमें कर्ण का किरदार अर्जुन से श्रेष्ठ के रूप में दिखाया गया है। हिंदू पौराणिक कथाओं को विकृत कर रहा है और ऐसी फिल्मों को बॉयकॉट करना चाहिए।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'मैंने एक बार वादा किया था कि मैं एक डायरेक्टर के साथ काम नहीं करूंगा जिसने मेरे लिखे हुए "ब्रह्मांड नायकुडु" (भगवान विष्णु का संदर्भ) का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था।'

अनंत ने कहा-'कर्ण को अर्जुन से बड़ा तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है तो हम एक हिंदू समाज के रूप में चुप कैसे रह सकते हैं? जब द्रौपदी का वस्त्रहरण हुआ तो कर्ण ने क्या किया? इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर मुझे शर्म आती है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!