Edited By Parminder Kaur, Updated: 11 Sep, 2021 02:18 PM
एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने दोस्तों के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
मुंबई. एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने दोस्तों के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
अमिताभ ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा और जितेंद्र एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- जीतेंद्र, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा और मोई....आजकल ऐसे जमघट बहुत कम देखने को मिलते है। सभी दोस्तों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें इन सभी एक्टर्स अपने जमाने में कामयाब थे। आपस में कम्पटीशन भी था लेकिन इनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा था। सभी ने आपस में कई फिल्में की। इन एक्टर्स की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया। काम की बात करें तो अमिताभ इन दिनों शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर बह्मास्त्र, मेडे और झुंड जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।