अमिताभ ने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा को किया सलाम, कहा- वे अपने प्राणों का बलिदान देते हैं और हम चैन की नींद लेते

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2025 05:54 PM

amitabh saluted the sacrifice of soldiers and their selfless service to the nati

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर एक दिन बिताया और इसके बाद उन्होंने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया है। एक्टर ने अपने हालिया पोस्ट में भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति...

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर एक दिन बिताया और इसके बाद उन्होंने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया है। एक्टर ने अपने हालिया पोस्ट में भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति प्रशंसा और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस अनुभव को अपने जीवन का कभी न भूल पाने वाला पल बताया है।
अमिताभ ने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, “मेरे जीवन का अनुभव, भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर पूरा दिन बिताया... हमारी लड़ाकू सेनाओं के लिए गर्व और सम्मान।”

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर युद्धपोत पर बिताए दिन की तस्वीरें शेयर कीं और सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की कहानियों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “हम सुनते हैं कि हमारे सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं। हम उनकी वीरता की कहानियां सुनते हैं, जिससे हम सुरक्षित हैं और चैन की नींद लेते हैं। हमारे सैनिकों की समर्पण और इच्छाशक्ति देखकर मन आश्चर्यचकित हो जाता है। हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, जबकि वे हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।”

 

अमिताभ ने कहा, “मैं आज एक सीख लेकर लौटा हूं। मुझे लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति मुझे सेनाओं की उस सच्चाई के सामने ले गई, जो अक्सर अनदेखी कर दी जाती है। मैं भारत का नागरिक हूं और मुझे उन सैनिकों पर गर्व है जो हमारे लिए सब कुछ समर्पित कर देते हैं। भारत माता की जय!”
एक्टर के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!