Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 May, 2018 03:05 PM

टीवी एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन आखिरकार दुबई की जेल से रिहा हो गई हैं। वे 10 महीने बाद अपनी 7 साल की बेटी से मिल पाई हैं। खबरों के मुताबिक, बस कुछ लीगल औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है। अमित टंडन और उनकी बेटी फिलहाल दुबई में ही हैं।
मुंबई: टीवी एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन आखिरकार दुबई की जेल से रिहा हो गई हैं। वे 10 महीने बाद अपनी 7 साल की बेटी से मिल पाई हैं। खबरों के मुताबिक, बस कुछ लीगल औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है। अमित टंडन और उनकी बेटी फिलहाल दुबई में ही हैं।
जानकारी के मुताबिक अमित टंडन पत्नी से मिलने अक्सर दुबई की जेल में जाया करते थे। रुबी की गिरफ्तारी 10 महीने पहले हुई थी। मुश्किल घड़ी में अमित ने पत्नी को सलाखों से बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

बता दें कि दुबई हेल्थ अथॉरिटी (DHA) ने रुबी पर सरकारी अधिकारियों को धमकाने और उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। रुबी एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं।अमित और रुबी की शादी 2007 में हुई थी और इस कपल की 7 साल की एक बेटी भी है। रुबी के जेल जाने से पहले दोनों के अलग होने की भी खबरें आई थीं।
