दिलजीत के हक में डटकर खड़े हैं नसीरुद्दीन शाह, ट्रोलर्स से मिल रही धमकियों के बीच बोले-'नहीं डिलीट करूंगा पोस्ट'

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jul, 2025 03:05 PM

amid threats from trolls naseeruddin shah stands firmly in support of diljit

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की लेटेस्ट फिल्म सरदार जी 3 को लगातार विवाद हो रहा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम को लेकर दिलजीत को और भी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, इन सब विवादों के बीच बीते दिनों एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत...

मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की लेटेस्ट फिल्म सरदार जी 3 को लगातार विवाद हो रहा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम को लेकर दिलजीत को और भी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, इन सब विवादों के बीच बीते दिनों एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का खुलकर सपोर्ट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। हालांकि, एक्टर भी किसी से डरने वालों में से नहीं हैं। वो अभी भी स्पष्ट रूप से सिंगर का सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया है, उससे ट्रोलर को करारा जवाब मिला है।


दरअसल, दो दिन पहले नसीरुद्दीन शाह ने एक पोस्ट करते हुए कहा था, 'मैं दिलजीत दोसांझ के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट उन पर हमला करने की मौके ताक में है। उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। दिलजीत दोसांझ फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं थे। निर्देशक थे। निर्देशक को कोई नहीं जानता लेकिन दिलजीत को पूरी दुनिया में जाना जाता है। वो कास्टिंग के लिए तैयार हो गए क्योंकि उनके दिमाग में जहर भरा हुआ है। ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच पर्सनल इंटरेक्शन को खत्म करना चाहते हैं। मेरे वहां पर करीबी रिश्तेदार और दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने से और प्यार भेजने से नहीं रोक सकता।'
  
PunjabKesari

इसके बाद यूजर्स दिलजीत के साथ उन्हें भी ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा है कि 26 साल का समय बीत गया है कि फिल्म सरफरोश की रिलीज को, लेकिन नसीरुद्दीन अब भी उसी कैरेक्टर में बने हुए हैं। अन्य ट्रोलर्स उन्हें पोस्ट डिलीट करने की धमकी दे रहे हैं।


 इस पर अब नसीरुद्दीन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक नया पोस्ट किया और लिखा- मैं पोस्ट को डिलीट नहीं करने वाला, जो मैंने दिलजीत दोसांझ को लेकर किया था। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आलोचक मेरे बारे में क्या सोचते हैं और क्या कहते हैं।  


 क्यों हो रहा दिलजीत की 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद
दरअसल, फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध संवेदनशील बने हुए हैं, तब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ किसी भारतीय स्टार का काम करना कई लोगों को नागवार गुजरा है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!