Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2024 11:29 AM
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई दफा कपल के तलाक की खबरें उड़ चुकी हैं, लेकिन इन सब के बीच दोनों को साथ देख लोगों के मुंह बंद हो जाते हैं। कई बार तलाक की अफवाहों...
मुंबई. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई दफा कपल के तलाक की खबरें उड़ चुकी हैं, लेकिन इन सब के बीच दोनों को साथ देख लोगों के मुंह बंद हो जाते हैं। कई बार तलाक की अफवाहों के बीच दोनों को साथ देखा गया है। अब हाल ही में ऐश्वर्या-अभिषेक का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक रोमांटिक अंदाज में साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसे देख एक बार फिर उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब मिल गया है।
वायरल हो रहा वीडियो किसी वेडिंग का है, जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ देसी गर्ल सॉन्ग पर खूब डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी बेटी के साथ जमकर ठुमके लगाते हैं। वीडियो में ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसमें आराध्या काफी छोटी लग रही हैं। जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो काफी पुराना है।
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी और इसके 7 साल बाद 2014 में भी दोनों के तलाक को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। उस दौरान भी ऐसी ही खबरें देखने को मिली थीं। हालांकि इन अफवाहों को लेकर अभिषेक बच्चन ने तब भी रिएक्ट किया था। जिसको लेकर अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'अच्छा तो मुझे लगता है कि मेरा तलाक होने वाला है। मुझे ये बताने के लिए शुक्रिया। अब ये भी बता दीजिए कि मैं फिर से शादी कब कर रहा हूं। धन्यवाद!' वहीं, एक इस साल भी दोनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर खूब चर्चा में रहे।