Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 24 Jul, 2024 11:30 AM
अल्लू अर्जुन स्टारर "पुष्पा 2: द रूल" इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसे में जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है।
नई दिल्ली / टीम डिजिटल। अल्लू अर्जुन स्टारर "पुष्पा 2: द रूल" इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसे में जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। जहां यह फिल्म अपने टीजर और गानों के साथ चार्ट में टॉप पर बनी हुई है, वहीं अब यह IMDb पर 2024 की मोस्ट एंटीसिपेटिड इंडियन फिल्म बन गई है।
फिल्म, टीवी शो और सेलिब्रिटी की जानकारी के लिए एक पॉपुलर सोर्स IMDb ने 2024 की मोस्ट एंटीसिपेटिड इंडियन फिल्मों की घोषणा की है। यह लिस्ट IMDb के 250 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर के पेज व्यूज पर आधारित है, जो IMDb का इस्तेमाल चीजों को जानने और मनपसंद चीजों को देखने के लिए करते हैं।
पुष्पा 2: द रूल का क्रिएटिव पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा -
"हम शांत नहीं रह सकते! यहां हैं 2024 की सबसे प्रतीक्षित अपकमिंग इंडियन फ़िल्में! 🙌
आप किस के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं? 🥳
1. पुष्पा 2: द रूल"
इसके अलावा, पुष्पा 2: द रूल की रिलीज को लेकर उत्साह भी तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म ने अपने दो बेहतरीन गानों "पुष्पा पुष्पा" और "द कपल सॉन्ग" के साथ पहले ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ऐसे में अब इस साल पुष्पा 2: द रूल अपनी रिलीज के साथ एक और बड़ी सफलता बनने के लिए तैयार है।
पुष्पा 2: द रूल 6 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल्स में हैं।
Saurce: Navodaya Times