'अरे जब शक्ति, संपत्ति और सबुद्धि तीनों औरतें ही हैं तो मर्दों को किस बात का गरूर' डायलॉग्‍स जो बनाते हैं कि आलिया भट्ट को पर्दे की ज्‍वालामुखी

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2022 01:28 PM

alia bhatt gangubai kathiawadi powerful dialogue

कहते हैं ना किसी चीज का आगाज ही बता देता है कि अंजाम कैसा होगा... कुछ ऐसा ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ''गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी'' के ट्रेलर से साथ भी हुआ। आलिया भट्ट की फिल्म ''गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी'' के ट्रेलर की शुरुआत ''कहते हैं...

मुंबई: कहते हैं ना किसी चीज का आगाज ही बता देता है कि अंजाम कैसा होगा... कुछ ऐसा ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' के ट्रेलर से साथ भी हुआ। आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' के ट्रेलर की शुरुआत 'कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस की रात नहीं होती, क्‍योंकि वहां गंगूबाई रहती है इसी दमदार डायलाॅग से होती है।

PunjabKesari

ट्रेलर में आलिया भट्ट के बाद यदि किसी एक बात ने सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है तो वह हैं डायलॉग्‍स। एक के बाद एक ऐसे दमदार डायलॉग्‍स जो सीधे दिल और दिमाग पर असर छोड़ते हैं। जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ है तो ऐसा लग रहा है कि 25 फरवरी को हमारी फिल्‍मों का संक्रमण भी खत्‍म हो जाएगा। जब डायलॉग्‍स की इतनी बात हो गई है तो आइए उन  डायलॉग्‍स पर भी नजर दौड़ाते हैं, जिसने फिल्‍म से उम्‍मीदें बांध दी हैं।

PunjabKesari

फिल्म की कहानी एक सिंपल सी लड़की की है, जो कमाठीपुरा की महारानी बन जाती है। गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास था। वह गुजरात में एक संपन्‍न परिवार में पैदा हुईं।

PunjabKesari

प्रेमी के साथ भागकर मुंबई आई... शादी की। इसके बाद उस दरिंदे पति ने गंगा को कमाठीपुरा के एक वेश्‍यालय में 500 रुपए में बेच दिया। यहां आते ही गंगाकी जिंदगी नर्क जैसी हो गई।
PunjabKesari

फिल्‍म अजय देवगन करीम लाला के किरदार में हैं। उनका रोल छोटा जरूर है, लेकिन अहम है। अजय देवगन की तरह ही हुमा कुरैशी भी फिल्‍म में कैमियो कर रही हैं।
गंगा के गंगूबाई बनने में करीम लाला का बड़ा हाथ है।

PunjabKesari

उन दिनों कमाठीपुरा में करीम लाला की तूती बोलती थी। गंगा अब गंगूबाई बन गई। कमाठीपुरा पर राज करने लगी। सेक्‍स वर्कर्स और अनाथ बच्‍चों के हक के लिए आवाज उठाने लगी। साथ ही करीम लाला के अवैध धंधों का भी खयाल रखने लगी।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!