एजाज खान के दफ्तर में छापा: बरामद हुआ 35 लाख का ड्रग्स,स्टाफ मेंबर गिरफ्तार

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Oct, 2024 08:21 AM

ajaz khan lands in trouble again office staff member arrest customs seize drugs

एक्टर एजाज खान एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। साल 2023 में ही वह जमानत पर रिहा हुए थे लेकिन अब एक बार फिर से उन पर शिकंजा कसता दिख रहा है। दरअसल 8 अक्टूबर को कस्टम विभाग ने ड्रग से जुड़े एक मामले में उनके दफ्तर पर छापा मारा।बताया जा रहा है...

मुंबई: एक्टर एजाज खान एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। साल 2023 में ही वह जमानत पर रिहा हुए थे लेकिन अब एक बार फिर से उन पर शिकंजा कसता दिख रहा है। दरअसल 8 अक्टूबर को कस्टम विभाग ने ड्रग से जुड़े एक मामले में उनके दफ्तर पर छापा मारा।बताया जा रहा है कि मुंबई कस्टम की स्पेशल पोस्टल इंटेलिजेंस ब्रांच ने यूरोपीय देश से आने वाले एक कंसाइनमेंट को ट्रैक किया था। उसमें पता चला कि वह कहीं और नहीं, बल्कि एजाज खान के ऑफिस पहुंचाया गया है।

PunjabKesari

कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 100 ग्राम MD का ऑर्डर देने वाले एजाज खान का स्टाफ मेंबर, एक्टर के दफ्तर के पते पर ही मौजूद था जिसकी कीमत करीब 30-35 लाख बताई जा रही है।

PunjabKesari


रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि यह प्रॉपर्टी किराए पर ली गई थी और स्टाफ मेंबर ने यूरोप से यह ड्रग मंगवाए थे।

PunjabKesari


 एजाज खान के एक स्टाफ मेंबर को NDPC एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार स्टाफ मेंबर का नाम सूरज गौड़ बताया जा रहा है जिसे कोर्ट में 9 अक्टूबर को पेश किया गया। रिपोर्ट के अनुसार सूरज गौड़ ने अधिकारियों को बताया कि जब वह दोनों आर्थर रोड जेल में थे तब उनकी मुलाकात एजाज से हुई थी।

PunjabKesari


वैसे यह पहली बार नहीं है जब एजाज का नाम इसी तरह के मामले में सामने आया है।एजाज को 2021 में मुंबई एयरपोर्ट से ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। और 2023 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।इतना ही नहीं, उन्हें 2018 में नवी मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक होटल में कथित तौर पर एक्स्टसी टैबलेट के साथ गिरफ्तार भी किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!