Pics: अजय देवगन की हीरोइन को मिला सपनों का राजकुमार,इस कंपनी के डायरेक्टर और CEO संग शाजान ने की सगाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Nov, 2024 10:45 AM

ajay devgn co star shazahn padamsee engaged with moviemax cinemas ceo

एक्ट्रेस शाजान पदमसी तो आपको याद ही होगी जिन्होंने अजय देवगन के साथ 'दिल तो बच्चा है जी' और रणबीर कपूर के साथ 'रॉकेट सिंह' में काम किया था।  शाजान पदमसी को अब अपने सपनों का राजुकमार मिल गया है।  वह अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी। शाजान ने...

मुंबई: एक्ट्रेस शाजान पदमसी तो आपको याद ही होगी जिन्होंने अजय देवगन के साथ 'दिल तो बच्चा है जी' और रणबीर कपूर के साथ 'रॉकेट सिंह' में काम किया था।  शाजान पदमसी को अब अपने सपनों का राजुकमार मिल गया है।  वह अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगी। शाजान ने कनकिया ग्रुप के डायरेक्टर और मूवी मैक्स सिनेमाज के सीईओ आशीष कनकिया से सगाई की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।

PunjabKesari

पहली तस्वीर में आशीष कनकिया को घुटनों पर बैठ शाजान को रिंग पहनाते देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में कपल कैमरे के लिए हैप्पी पोज दे रहा है। एक तस्वीर में जहां शाजान खिलखिला रही हैं। वहीं आशीष उन्हें प्यार से निहार रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ शाजान ने लिखा-'आपके साथ हमेशा के लिए शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकता 💍♥️।'

PunjabKesari

वहीं एक वेबपोर्टल को Shazahn Padamsee ने बताया कि उनकी और आशीष की मुलाकात एक कॉमन दोस्त ने करवाई थी। वह बोलीं- 'हां, मुझे और आशीष को मेरे बचपन के दोस्त ने मिलवाया था। पहली मुलाकात में ही मैं आशीष की ओर आकर्षित हो गई थी। हालांकि, मैंने जल्दबाजी नहीं की। कुछ महीने बाद हम दोनों डिनर पर मिले और फिर कुछ समय बाद ही डेट करने लगे।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा- 'हम दोनों साथ में खूब हंसते है, मस्ती-मजाक करते हैं। वह मुझ पर बहुत जोक्स क्रैक करते हैं, जो मैं अब धीरे-धीरे स्वीकारना सीख गई हूं। आशीष बहुत ही केयरिंग हैं। हम दोनों बिल्कुल अलग बैकग्राउंड से आते हैं, पर हमारी वैल्यूज एक जैसी हैं।'

शाजान पदमसी और आशीष साल 2025 में जून तक शादी करेंगे। आशीष ने 13 नवंबर को शाजान को प्रपोज किया था। उन्होंने इसके लिए एक प्राइवेट जगह चुनी जिसे फूलों से सजाया गया था और एक दीवार पर उनकी ढाई साल के रिश्ते की सारी तस्वीरें लगाई गई थीं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!