Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jan, 2025 09:33 AM
बच्चन फैमिली के बहू बेटे यानि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बीच मनमुटाव और तलाक की खबरें काफी समय से आ रही थीं। हालांकि जब कपल बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन और एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ नजर आए तो सब शांत हो गईं। वहीं एक बार फिर ये कपल बेटी...
मुंबई: बच्चन फैमिली के बहू बेटे यानि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बीच मनमुटाव और तलाक की खबरें काफी समय से आ रही थीं। हालांकि जब कपल बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन और एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ नजर आए तो सब शांत हो गईं।
वहीं एक बार फिर ये कपल बेटी आराध्या के साथ 4 जनवरी की सुबह एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुआ। लुक की बात करें तो अभिषेक ने ग्रे कलर की हुडी पहनी थी। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या ब्लैक कलर की ट्विनिंग किए नजर आए। ऐश्वर्या और आराध्या काफी खुश नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने पपाराजी का न सिर्फ अभिवादन किया बल्कि उन्हें हैप्पी न्यू ईयर भी विश किया।
अभिषेक भी मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले और पपाराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। एयरपोर्ट पर अभिषेक का केयरिंग अंदाज दिखा। उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया और फिर खुद भी उसी गाड़ी से घर निकल गए।
काम की बात करें तो अभिषेक को आखिरी बार आई वांट टू टॉक में देखा गया था। अब वह हाउसफुल 5 में नज़र आएंगे जो 6 जून को रिलीज होगी। ऐश्वर्या की आखिरी फ़िल्म मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II थी।