Edited By suman prajapati, Updated: 17 Sep, 2025 12:37 PM

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अब तक शो से दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का पत्ता कट चुका है। इसी बीच घर से बेघर होने के बाद नगमा का एक नगमा का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है,...
बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अब तक शो से दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का पत्ता कट चुका है। इसी बीच घर से बेघर होने के बाद नगमा का एक नगमा का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अवेज दरबार संग अपनी शादी का ऐलान करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह बिग बॉस के घर से शुरू हुए अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ती हैं। तो आइए जानते हैं नगमा ने आगे और क्या कहा..
दरअसल, सोशल मीडिया पर नगमा मिराजकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो नगमा ने कहा कि अवेज और मैं शादी का प्लान कर रहे हैं। दिसंबर के बाद हम दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
इसके साथ ही नगमा ने कहा कि बिग बॉस में जाने से पहले ही हम दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। हालांकि एक-दूसरे को हम 9 साल से जानते थे।

बता दें नगमा जब घर से बेघर हुई थीं तो उन्होंने अवेज से कहा था कि मैं बाहर जाकर शादी की तैयारी करती हूं। तभी से दोनों की शादी की खबरें वायरल होने लग गई थी।
मालूम हो, इससे पहले अवेज दरबार के पिता और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने खुलासा किया था कि इस साल अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शादी करने वाले थे। हालांकि, शादी की डेट फिक्स होने के बाद भी कपल ने अपनी शादी को टाल दिया। यह फैसला उन्होंने शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के कारण लिया है। दरअसल, इनकी शादी की डेट और बिग बॉस की डेट क्लैश हो गई, जिसके कारण कपल को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी।